News 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल, ब्लैकमेलिंग व रंगदारी का आरोप

धनबाद पुलिस ने News 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर शनिवार की आधी रात बाद अरूप को रांची कांके रोड स्थित उनके फ्लैट अरेस्ट किया। पुलिस ने रविवार को सीजीएम के आवासीय कोर्ट में पेशी के बाद श्री चटर्जी को धनबाद जेल भेज दिया है। 

News 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल, ब्लैकमेलिंग व रंगदारी का आरोप

धनबाद। धनबाद पुलिस ने News 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर शनिवार की आधी रात बाद अरूप को रांची कांके रोड स्थित उनके फ्लैट अरेस्ट किया। पुलिस ने रविवार को सीजीएम के आवासीय कोर्ट में पेशी के बाद श्री चटर्जी को धनबाद जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: 13 से 15 अगस्त तक “हर घर झंडा” अभियान, सेंट्रल होम मिनिस्टर ने सभी सीएम के साथ की VC

वहीं News 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी ने कहा है कि धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी हो रही है। कोयला चोरी के मामले का खुलासा करने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वह जेल जाने से डरने वाले नहीं है। आगे भी कोयला चोरी का खुलासा करते रहेंगे। 

बिजनसमैन व शिवम हार्डकोक भट्ठा के मालिक राकेश ओझा ने अरूप चटर्जी के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में रंगदारी व ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर रांची भेजा था। पुलिस की टीम शनिवार देर रात अरूप चटर्जी के चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट में गोंदा थाना पुलिस की मदद से रेड कर कर अरूप चटर्जी को अरेस्ट कर लिया। 
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में 27 जून को दर्ज हुआ था मामला
धनबाद के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में राकेश ओझा की कंपलेन पर में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस एफआइआर दर्ज किया गया था। एफआइआर आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपयों की मांग की थी। छह लाख रुपये लेने के बाद भी झूठी खबर चलायी। फिर अधिक पैसे की मांग की गयी।  पैसा नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी दी गयी।