अब हर दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी, MP ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
धनबाद-पटना इंटरसिटी अब हर दिन चलेगी। 14 साल बाद 27 फरवरी 2009 को पहली बार पटरी पर उतरी पहले सोमवार से शनिवार तक चलने वाली ट्रेन रविवार को नहीं चलती थी। अब, यह ट्रेन रविवार को भी चलेगी। इसकी शुरुआत 12 मार्च रविवार से हो गई। एमपी पशुपति नाथ सिंह, धनबाद एमएलए राज सिन्हा के साथ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने रविवार को हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना किया।
धनबाद। धनबाद-पटना इंटरसिटी अब हर दिन चलेगी। 14 साल बाद 27 फरवरी 2009 को पहली बार पटरी पर उतरी पहले सोमवार से शनिवार तक चलने वाली ट्रेन रविवार को नहीं चलती थी। अब, यह ट्रेन रविवार को भी चलेगी। इसकी शुरुआत 12 मार्च रविवार से हो गई। एमपी पशुपति नाथ सिंह, धनबाद एमएलए राज सिन्हा के साथ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने रविवार को हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना किया।
यह भी पढ़ें:Bihar: JDU की एक्स एमपी मीना सिंह बेटे विशाल के साथ बीजेपी में शामिल
एमपी ने चालक-गार्ड को लड्डू खिलाया, पहनाया माला
धनबाद स्टेशन से धनबाद-पटना इंटरसिटी के रवाना होने से पहले एमपी पीएन सिंह ने ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर और गार्ड को लड्डू खिलाया। उन्हें माला पहना कर स्वागत किया। एमपी ने कहा कि रविवार को इस ट्रेन के चलने से न केवल पटना नहीं बल्कि जामताड़ा, जसीडीह से लेकर बिहार के कई शहरों तक अब हर दिन पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल सकेगी।
रेलवे बोर्ड ने 10 मार्च को दी थी हरी झंडी
धनबाद-पटना इंटरसिटी को हर दिन चलाने की हरी झंडी रेलवे बोर्ड ने 10 मार्च को ही दे दी थी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर ही सप्ताह में छह दिन चलने वाली ट्रेन को 12 मार्च से हर दिन चलाने की शुरुआत की गई। पहले गंगा-दामोदर एक्सप्रेस और पटना इंटरसिटी एक ही रैक से चलती थी। नवंबर से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को एलएचबी रैक मिल जाने से पटना इंटरसिटी के हर दिन चलने की राह आसान हो गई। जनवरी में ही इस ट्रेन को रविवार को भी चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिस पर मंजूरी की मुहर लग गई। इस ट्रेन के रोज चलने से बिहार के कई शहरों में जानेवाले यात्री काफी खुश हैं क्योंकि सीधी ट्रेन न होने से यात्रियों का काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। ट्रेनों में टिकट भी कंफर्म नहीं मिलता था। अब धनबाद पटना इंटरसिटी के रोज चलने से उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी।