अब Gmail यूजर्स को Free में मिलेगी ये Service, Google का 1TB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का ऐलान
Google की ओर से अब हर गूगल अकाउंट को 1TB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का ऐलान किया गया है। इस सर्विस को गूगल वर्कस्पेस के नाम से जाना जाता है। इसके स्टोरेज को बढ़ाकर 1TB कर दिया गया है, जो कि अभी तक 15GB हुआ करता था।
- अभी देने पड़ते हैं हर माह 1260 रुपये
नई दिल्ली। Google की ओर से अब हर गूगल अकाउंट को 1TB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का ऐलान किया गया है। इस सर्विस को गूगल वर्कस्पेस के नाम से जाना जाता है। इसके स्टोरेज को बढ़ाकर 1TB कर दिया गया है, जो कि अभी तक 15GB हुआ करता था।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: भ्रष्टाचार के आरोपी सीओ डिमोट होकर बने इंस्पेक्टर, रेप केस में पांच लाख की रिश्वत का था आरोप
अभी तक यूजर्स को 15GB से ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करने के लिए गूगल को पैसे देने होते थे। अभी तक गूगल की तरफ से 30GB के लिए प्रतिमाह 125 रुपये चार्ज किए जाते थे। इसी तरह 2TB स्टोरेज के लिए हर माह 672 रुपये देने होते थे। जबकि 5TB के लिए यूजर्स को प्रतिमाह 1260 रुपये देने होते थे। हालांकि अब 1TB तक कोई चार्ज नहीं देना होगा।
1 GB डेटा के लिए नहीं देना होगा चार्ज
गूगल ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि अब गूगल की तरफ से यूजर्स को 1TB तक का क्लाउड स्टोरेज फ्री दिया जायेगा। इसके लिए यूजर्स को कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने बताया कि ऑटोमेटिक तरीके से हर एक यूजर्स के अकाउंट को 15GB से बढ़ाकर 1TB कर दिया जायेगा।
यह होगा फायदा
गूगल ड्राइव यूजर्स को 100 तरह की फाइल को क्लाउट स्टोरेज करने की सुविधा देता है। इसमें PDFz, CAD फाइल्स और इमेज्स शामिल हैं। इसमें यूजर्स ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल क्लाउट में बिल्ड-इन प्रोटेक्शन दिया जाता है, जिससे मैलवेयर, स्पैम या फिर रैनसमवेयर वायरस आपकी फाइल्स की डिटेल चोरी नहीं कर सकता है।
कई देशों में जल्द रोलआउट होगी गूगल वर्कस्पेस सर्विस
गूगल अपने वर्कस्पेस को कई नये देशों में शुरू करने जा रही है। इसमें फिलिपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, फिनलैंड, ग्रीस और अर्जेंटीना शामिल हैं। गूगल ने ऐलान किया है कि जल्द गूगल मीट की सुविधा कई प्लेटफॉर्म जैसे जूम रूम पर मिलेगी।