अब वैक्सीनेशन के लिए 18-44 के एजग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं, गवर्नमेंट सेंटरों मौके पर ही हो जायेगा रजिस्ट्रेशन
सेंट्रल गवर्नमेंट ने 18 से 44 साल के लोगों कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब इस उम्र के लोग सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकेंगे। सेंट्रल पर उनका रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा।
- 18 से 44 साल के लोगों वैक्सीनेशन के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त
नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 18 से 44 साल के लोगों कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब इस उम्र के लोग सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकेंगे। सेंट्रल पर उनका रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ गवर्नमेंट सेंटरों पर ही उपलब्ध होगी। प्राइवेट सेक्टर के वैक्सीनेशन पर पहले से रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगेगी।
वैक्सीन की वैस्टेज को रोकने के लिए फैसला
हेल्थ मिनिस्टरी की ओर से कहा गया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगाने की सुविधा देने फैसला मुख्य रूप से वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए किया गया है। कई स्टेट की ओर शिकायत आई थी कि पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों के फिक्स दिन पर नहीं पहुंच पाने के कारण वैक्सीन की बर्बादी हो रही है। ऐसे में अब पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को वैक्सीन तो दिया ही जायेगा। साथ ही बचे हुए टीके को वहां आये लोगों का दे दिया जायेगा। वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। कोविड पोर्टल में इसके लिए जरूरी बदलाव किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट ने इस महीने से शुरू हुए थर्डफेज के वैक्सीनेशन अभियान में 18 से 44 साल के लोगों के लिए आदेश जारी किया है। वैक्सीनेशन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन का कड़ा प्रावधान इसलिए किया गया था, ताकि वैक्सीनेशन सेंटर पर अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो। कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जा सके।