IIT ISM धनबाद में अब स्टूडेंट्स पीजी के साथ कर सकते हैं पीएचडी, अलग-अलग एडमिशन लेने की आवश्यकता नहीं

IIT ISM आईएसएम धनबाद में अब स्टूडेंट्स पीजी के साथ-साथ पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं। पीजी व पीएएचडी में अलग-अलग एडमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है। 

IIT ISM धनबाद में अब स्टूडेंट्स पीजी के साथ कर सकते हैं पीएचडी, अलग-अलग एडमिशन लेने की आवश्यकता नहीं

धनबाद। IIT ISM आईएसएम धनबाद में अब स्टूडेंट्स पीजी के साथ-साथ पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं। पीजी व पीएएचडी में अलग-अलग एडमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है। 

टाटा ग्रुप ने अब नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को 12,000 करोड़ में खरीदा
IIT ISM ने सेशन 2022-2023 से इंट्रीग्रेटेड पीएचडी कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। ग्रेजुएशन व अन्य अर्हता पूरी करने वाले स्टूडेंट्स इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले पायेंगे। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत यह बदलाव करते हुए उक्त कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में पीजी करने में दो वर्ष व पीएचडी करने में अधिकतम पांच वर्ष लगते हैं। इंट्रीग्रेटेड कोर्स में एक साल की बचत होगी की छह साल में उक्त कोर्स की पढ़ाई पूरी होगी। IIT ISM मैनेजमेंट ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है। मानसून सेशन से यह शुरू होगा। स्टूडेंट्स को इस कोर्स से कई फायदे होंगे।
छह फरवरी तक भरें जायेंगे एमबीए एडमिशन फॉर्म
IIT ISM से एमबीए व बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट छह फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले 31 जनवरी लास्ट डेट थी। एमबीए में 62 व बिजनेस एनालिटिक्स में 30 सीटें हैं। ऑनलाइन इंटरव्यू 26 मार्च से 31 मार्च तक प्रस्तावित है। मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। 
पिछले दिनों देश के आठ आईआईटी कानपुर, मद्रास, गुवाहटी, दिल्ली, बंबई, जोधपुर, धनबाद, खड़गपुर व रूढ़की ने एक-दूसरे की वेबसाइट पर एमबीए कोर्स में एडमिशन का प्रचार-प्रसार किया। स्टूडेंट्स को देश के नामी-गिरामी आईआईटी से एमबीए करने के लिए प्रेरित भी किया।