धनबाद: ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट ने सतीश सिंह मर्डर केस के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की, सीएम व पुलिस अफसरों को ज्ञापन

ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट ने बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर की निंदा की है। ट्रस्ट ने मर्डर केस के खुलासे व इसमें शामिल अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की है। ट्रस्ट की ओर से सीएम व पुलिस अफसरों को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।

धनबाद:  ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट ने सतीश सिंह  मर्डर केस के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की, सीएम व पुलिस अफसरों को ज्ञापन

धनबाद। ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट धनबाद ने बीजेपी लीडर सतीश सिंह  मर्डर की निंदा की है। ट्रस्ट ने मर्डर केस के खुलासे व इसमें शामिल अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की है। ट्रस्ट की ओर से  सीएम व पुलिस अफसरों को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।

ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट की रविवार को रामप्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में व्हाइट हाउस धैया में एक  शोक  सभा का आयोजन कर युवा नेता  सतीश सिंह  को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने संबोधन में समाज के उब्फीरते युवा सतीश की जघन्य मर्डर पर आक्रोश जताया। मामले में गवर्नमेंट व जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आक्रोश जाहिर किया।

दिनकर सेवा ट्रस्ट ने सतीश मर्डर केस  की जांच में तेजी लाने,कांड के खुलासे व अभियुक्तों की अरेस्टिंग के लिए सीएम हेमंत सोरेेन व पुल अफसरों को ई मेल के माध्मय से ज्ञापन भेजा गया है। सतीश के परिजनों की सुरक्षा की मांग की गयी है। 

बैठक में  ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयप्रकाश नारायण सिंह, झारखंड युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत् राज, वैभव सिंहा, बीजेपी लीडर सत्येंद्र कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान, अभिमन्यु सिंह,धनबाद प्रखंड के प्रमुख भानु प्रताप,सियालगुदडी के मुखिया  दीपक सिंह चौधरी,  जेडयू जिला अध्यक्ष पिंटु कुमार सिंह, बीजेपी के जयंत चौधरी, एभीवीपी के विभाग संयोजक अमन अभिषेक, सुरेन्द्र कुंवर, विनोद कुमार,मृत्युन्जय राय, राजीव रंजन मुखिया जी, नागेन्द्र राय,संतोष कुमार,मनोज कुमार, ओझा जी, रणधीर मिश्रा ,मनोज शर्मा ,दशरथ राय के समेत अन्य उपस्थित थे।