धनबाद जिले में 14 जून को 23 कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 स्वस्थ हुए, लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं
धनबाद जिले में सोमवार 14 जून को 23 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 17 पेसेंट ठीक होकर घर लौटे हैं। लगातार चौथे दिन आज एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
धनबाद। जिले में सोमवार 14 जून को 23 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 17 पेसेंट ठीक होकर घर लौटे हैं। लगातार चौथे दिन आज एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,226 हो गयी है। इनमें से 15,731 ठीक हो चुके हैं। अब तक 378 लोगों की मौत हुई है। अभी 117 एक्टिव केस हैं।
2666 की जांच में एक मिला पोजिटिव
धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 2666 लोगों की जांच की गई।इस संबंध में डीसी ने बताया कि सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन, एनएच-2 डिबुडीह चेकपोस्ट, सेंट्रल अस्पताल, एसएनएमएमसीएच, टाटा जामाडोबा अस्पताल में कोरोना जांच की गई। इसके अलावा चिरागोरा, जेसी मल्लिक रोड, हाउसिंग कॉलोनी, भूली ए ब्लॉक, आजाद नगर जैसे हॉटस्पॉट, अर्बन सीएचसी केंदुआडीह, कलाभवन, लोयाबाद 20 नंबर, राजकमल स्कूल, चासनाला, निरसा, टुंडी, बाघमारा, बलियापुर एवं गोविंदपुर सीएचसी में भी कोरोना जांच की गई।डीसी ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1939, आरटी पीसीआर से 287 तथा ट्रू-नाट से 440 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के क्रम में एनएच-2 डिबुडीह चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिला।
कोरोना को मात देकर 17 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 17 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 17 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं।
डीसी ने बताया कि अस्पताल से उनको हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया गया है। होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
झारखंड में 151 संक्रमित मिले, 483 ठीक हुए एक की मौत
झारखंड में सोमवार 14 जून को 151 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 483 पेंसट ठीक हुए हैं। कोरोना से आज एक की मौत हुई है। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 343609 हो गयी है। इनमें से 335462 ठीक हो चुके हैं। 5085 लोगों की मौत हुई है। अभी 3062 एक्टिव मामले हैं।