झारखंड में 21 मई को 2151 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 4117 स्वस्थ हुए, 46 मौतें, धनबाद में 121 पेसेंट मिले, 198 ठीक हुए

झारखंड में शुक्रवार 21 मई को 2151 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 4117 संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना से आज 46 मौतें हुई है। धनबाद जिले में शुक्रवार 21 मई को 121 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 198 पेसेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई है। 

झारखंड में 21 मई को 2151 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 4117 स्वस्थ हुए, 46 मौतें, धनबाद में 121 पेसेंट मिले, 198 ठीक हुए

धनबाद जिले में 21 मई को 121 कोरोना संक्रमित मिले, 198 स्वस्थ हुए, दो की मौत

रांची। झारखंड में शुक्रवार 21 मई को 2151 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 4117 संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना से आज 46 मौतें हुई है।

स्टेट में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 327035 हो गयी है। इनमें से 297776 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4760  लोगों की मौत हुई है। अभी 24,499 एक्टिव केस हैं। 

धनबाद जिले में 21 मई को 121 कोरोना संक्रमित मिले, 198 स्वस्थ हुए, दो की मौत
धनबाद जिले में शुक्रवार 21 मई को 121 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 198 पेसेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 15,121 हो गयी है। इनमें से 13,0,93 ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 360 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी जिले में कोरोना के 1658 एक्टिव केस हैं।

1054 रेल यात्रियों के टेस्ट में पांच पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1054 यात्रियों की जांच में पांच पॉजिटिव मिले।
कोरोना को मात देकर 198 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 198 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 198 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।

चार कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। एसडीएम ने जेसी मल्लिक रोड नियर बीजेपी ऑफिस में 2, जेसी मल्लिक रोड गली नंबर 2, प्रीत विहार कॉलोनी रोड नियर चौक (खोखन तालाब) में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

डीसी ने आइसोलेशन सेंटर के बेहतर प्रबंधन के लिए तैयार किया चेकलिस्ट

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटरों में बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने चेकलिस्ट तैयार किया है।डीसी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को आइसोलेशन सेंटर का निर्माण चेकलिस्ट के अनुसार करने और उसी प्रकार से सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है।चेकलिस्ट के अनुसार प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश और निकास के लिए ट्राइएज एरिया, टेबल, कुर्सियाँ, स्टेशनरी की उपलब्धता, प्रवेश और निकास का पूरा ब्यौरा संधारित करना तथा दवा, उपकरण और अन्य सामान को अलमीरा जैसे सुरक्षित भंडारण में रखा जाएगा। मरीजों के लिए आरओ या पानी के गैलन की व्यवस्था करना शामिल है।सेंटर में पर्याप्त संख्या में शौचालय, शौचालय की नियमित रूप से और ठीक से साफ सफाई, चौबीसों घंटे सातों दिन सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था के लिए नर्सिंग स्टेशन, स्टाफ और मरीजों के लिए, ठीक से जांचा हुआ और ताजा पका खाना परोसा जायेगा।सभी सेंटरों में एक माह के लिए बुनियादी दवाओं और उपकरणों का भंडारण किया जाएगा। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों के बीच संचार की व्यवस्था, एएनओ द्वारा सेंटर का नियमित निरीक्षण और उसे रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए पर्याप्त संख्या में समर्पित और जिम्मेदार व्यक्ति की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

टाटा स्टील ने धनबाद सिविल सर्जन को सौंपा 1125 आरएटी किट

कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के डॉ बी पात्रा, मेडिकल ऑफिसर, होम्योपैथी, टाटा स्टील फ़ाउंडेशन ने धनबाद सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को आज 1125 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (रैट) किट प्रदान किया। किट प्रदान करने के बाद डॉ पात्रा ने कहा कि यह मेडिकल सहयोग टाटा स्टील द्वारा जिला प्रशासन को प्रदत्त आरएटी किट सहयोग की तीसरी कड़ी है। एक विशेष पहल के तहत जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है, ताकि सभी मोर्चे पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को प्रबंधित किया जा सके। उन्होंने कहा टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है कि इस चुनौती भरे समय में समुदाय के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील झरिया डिवीजन अब तक 10 हजार आरएटी किट सिविल सर्जन कार्यालय को प्रदान कर चुका है।

ई-पास, मास्क चेकिंग अभियान में 35 लोगों से वसूली गई 19 हजार से अधिक फाइन

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व आज श्रमिक चौक सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर ई-पास, मास्क इत्यादि को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया।इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि आज श्रमिक चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर जिला यातायात पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया।अभियान के तहत राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालकों का ई-पास, मास्क इत्यादि की जांच की गई। जांच के क्रम में बिना ई-पास और मास्क के 15-15 , एमवी एक्ट उल्लंघन के 5 सहित 35 लोगों से ₹19150 जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।