धनबाद में छह मई को 172 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, सात की मौत,135 स्वस्थ हुए
कोयला राजधानी में गुरुवार छह मई को मई को 172 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से आज सात लोगों की मौत हुई है। हॉस्पीटल में इलाजरत 135 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए हैं।
- 26 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- सेंट्रल, रेलवे भूली, पीजी एक्सटेंशन सहित अन्य अस्पतालों में मनाया राष्ट्रीय नर्स दिवस
धनबाद। कोयला राजधानी में गुरुवार छह मई को मई को 172 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से आज सात लोगों की मौत हुई है। हॉस्पीटल में इलाजरत 135 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए हैं।
स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 5615 की हुई जांच, 87 मिले पॉजिटिव
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों तथा संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिले में स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाई गई।इस संबंध में डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज सम्पूर्ण झारखण्ड में स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाई गई है।
उन्होंने बताया कि स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 5615 लोगों की जांच की गई। इसमें 87 पॉजिटिव मिले।धनबाद रेलवे स्टेशन में 979 में 20, बस स्टैंड में 188 में 4, धनबाद, तोपचांची, झरिया, बाघमारा, टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर एवं निरसा में 3407 लोगों में 36, एसएनएमएमसीएच 46 में 0, बेरा सीआइएसएफ कैंप, टाटा जामाडोबा, बरवा पंचायत, आस्था अंकित अपार्टमेंट (हॉटस्पॉट) में 494 में 25, एनएच-2 एवं चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 674 लोगों में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले।
कोरोना को हराकर 135 डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस को हराकर 135 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 110 तथा होम आइसोलेशन में 25 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
26 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने रिवर आर्क अपार्टमेंट नियर टीवीएस शोरूम तपोवन कॉलोनी, हटिया काली मंदिर रोड नियर शिवचरण गोयल चोकर दुकान हीरापुर, कस्तूरबा रोड नियर होटल कुबेर, मालती अपार्टमेंट नियर काली मंदिर बेकारबांध रोड, स्मृति सिंफनी टावर भदानी नर्सिग होम रोड धैया, सीपी सिंह एनक्लेव ए ब्लॉक पंडित क्लिनिक रोड, कोयला नगर रोड नियर कोयला नगर तालाब, वासुदेव हेरिटेज मनोरम नगर हीरापुर, पंडित क्लिनिक रोड सुशीला अपार्टमेंट, पीके दत्ता भवन हाउसिंग कॉलोनी रोड, गोल्डन टयूलिप अपार्टमेंट नियर एमपी हार्ट सेंटर चंचनी कॉलोनी में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
बेकारबांध सूर्य मंदिर के सामने, श्यामा वृंदावन स्मृति शोध संस्थान मनोरम नगर, वेदांत अपार्टमेंट नियर चौधरी एनक्लेव मनोरम नगर, लक्ष्मी निवास एमआइजी 80 हाउसिंग कॉलोनी, कल्याणी विला नियर मुस्कान होटल लिंडसे क्लब रोड, कोलाकुसमा वास्तु विहार कॉलोनी जैन विहार अपार्टमेंट, अलौकिक एक्रोपोलिस अपार्टमेंट मेन रोड भूंइफोड़ मंदिर रोड, वनस्थली कॉलोनी गली नंबर 1 नियर मोहिनी अपार्टमेंट, बलदेव अपार्टमेंट नियर प्रगति नर्सिंग होम, नियर कल्याणी साह मिल सरायढेला, श्री कृष्णा होम कृष्णा नगर न्यू कार्मिक नगर, चंचनी कॉलोनी नियर शिव मंदिर, गीतांजलि अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ़ इंडिया हरी मंदिर रोड हीरापुर, मधु कुंज अपार्टमेंट मनोरम नगर, विनायक कंपलेक्स ज्ञान मुखर्जी रोड हीरापुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
सेंट्रल, रेलवे भूली, पीजी एक्सटेंशन सहित अन्य अस्पतालों में मनाया राष्ट्रीय नर्स दिवस
सेंट्रल अस्पताल, पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, निरसा पॉलिटेक्निक सहित अन्य कोविड हेल्थ केयर सेंटर में गुरुवार को राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उन्हें डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के संदेश से अवगत कराया गया। जिसमें कैथ लैब एवं पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक एसएनएमएमसीएच में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को ₹5000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने, आउटसोर्सिंग व डीएमएफटी के तहत काम करने वाले पारा मेडिकल स्टाफ, जिसमें नर्स भी शामिल है, को एक माह के मूल वेतन के समान प्रोत्साहन राशि देने, किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उनका एचआरसीटी व इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा खर्च वहन करने संबंधी संदेश से अवगत कराया।सेंट्रल अस्पताल में एसडीएम सुरेंद्र कुमार, पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में एसी श्याम नारायण राम, रेलवे भूली में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सों को मरीजों और उनके पेशे के लिए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए फूल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई।उन्हें यह भी बताया गया कि वैश्विक माहमारी के दौरान मरीज की देखभाल करते समय चिकित्सकों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें, सुरक्षा किट का उपयोग करें और पेसेंट की विशेष रूप से देखभाल करे एवं उनसे वार्तालाप करे। इस चुनौतीपूर्ण समय में नर्सों की कड़ी मेहनत के लिए सभी ने उनको धन्यवाद दिया।