धनबाद में 13अक्टूबर को 28 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5657 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार 13 अक्टूबर को 28 कोरोना  पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5657 हो गयी है। 

धनबाद  में 13अक्टूबर को 28 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5657 पहुंची
  • एसीबीके इंस्पेक्टर समेत दो स्टाफ मिले पॉजिटिव
  • जिले में आज 91 कोरोना पेसेंट डिस्चार्ज हुए
  • 5169 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक 73 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पिछले दो दिनोंसे  कोरोना वायरस संक्रमण का कहर धीमा हो रहा है। जिले में सोमवार को 20 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिले में मंगलवार 13 अक्टूबर को 28 कोरोना  पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5657 हो गयी है। 

जिले में आज 91 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिले में कोरोना संक्रमित 5169 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 73 की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना के चार सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं। आज 18 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1118 लोगों की जांच में पांच (0.4%) पॉजिटिव मिले हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद के एक इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल  भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले भी दो इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल  संक्रमित हो चुके हैं। 


गांधीनगर मनईटांड में 98, केसी गर्ल्स स्कूल 19, डीएवी पाथरडीह 75, भूतगढ़िया 11, कोल्हार 33, कटानिया 33, मैरनवाटांड 14, मेढा 25, पंचायत भवन निरसा उत्तर 24, कंचनडीह 34, मोहलिडीह 104, बलियापुर 23, बेनागड़िया 25, दलदली 107, चिरकुंडा 20 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 251 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।वार्ड 16 में 22 लोगों की जांच में एक तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 200 की जांच में चार पॉजिटिव मिले।

ट्रू-नाट से हुई 141 की जांच

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 141 लोगों की जांच की गई। केंदुआडीह में 40, सदर अस्पताल में 41, झरिया, चासनाला और जोरापोखर 38 तथा कतरास में 22 लोगों की जांच की गई।
 स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में की गई 483 की जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 483 लोगों की जांच की गई।धोखरा में 38, कार्मिक नगर 9, जोगता में 11, सदर अस्पताल 28, सीएचसी टुंडी 29, निरसा 35, बाघमारा 100, तोपचांची 57,ओ गोविंदपुर 46 तथा बाघमारा पंचायत भवन में 130 लोगों की जांच की गई।

कोरोना को हराकर 91 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर मंगलवार को 91 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से पांच सहित विभिन्न हॉस्पीटल से 91 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।