धनबाद में आठ अक्टूबर को 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5461 पहुंची

धनबाद जिले में गुरुवार आठ अक्टूबर को 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5461हो गयी है।

धनबाद में आठ अक्टूबर को 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5461 पहुंची
  • अब तक 64की मौत
  • लगभग 4800 कोरोना पेसेंट ठीक हुए

धनबाद। धनबाद जिले में गुरुवार आठ अक्टूबर को 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5461हो गयी है। जिले मेंलगभग 4800 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं। कोरोना से  ब तक 64 की मौत हो चुकी है। 

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में 1133 लोगों की जांच में 0.4% मिले पॉजिटिव

      डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से आज 15 संवेदनशील स्थान पर 1133 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 13 स्थान पर 909 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले। दो स्थान पर 224 लोगों की जांच में चार (0.4%) व्यक्ति पॉजिटिव मिले।भूतगढ़िया में 54, केजी गर्ल स्कूल झरिया 9, मिडिल स्कूल कटानिया 42, पूर्वी टुंडी ब्लॉक कैंपस 6, मैरनवाटांड 93, निरसा उत्तर 39, पंचायत भवन पलारपुर 30, डुमरा दक्षिण 140, इलेक्ट्रिक लोको शेड गोमो 53, सीएचसी गोविंदपुर 6,6 दूधिया पंचायत भवन 70, चिरकुंडा चेकपोस्ट 175 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 132 लोगों की जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।राजापुर में 172 लोगों की जांच में 3 तथा डीएवी पाथरडीह में 52 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।
      आरटी पीसीआर से की गई 135 लोगों की जांच 

      डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरटी पीसीआर से आज 135 लोगों की जांच की गई।टुंडी में 22, बाघमारा 67, बलियापुर में 7 तथा केंदुआडीह में 39 लोगों की जांच की गई।

      कोरोना को हराकर 64 हुए डिस्चार्ज

      वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 64 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज पॉलिटेक्निक निरसा से 22, पीएमसीएच कैथ लैब से 21, सदर 9 तथा बीसीसीएल भूली एवं एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से छह-छह व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।