धनबाद: बैंक मोड़ Jewar House डकैती केस में पटना से दो क्रिमिनल अरेस्ट
बिहार के हाजीपुर के मिरचैया गैंग ने 26 सितंबर को बैंक मोड़ के जेवर हाउस में बिहार के हाजीपुर के मिरचैया गैंग ने 25 लाख की डकैती की थी। पुलिस पटना से डकैती में शामिल गौतम कुमार व पवन कुमार वर्मा को अरेस्ट किया है।
- डकैतों का गैंग लीडर है पटना में प्रैक्टिसल करने वाला एडवोकेट अभिषेक
- हाजीपुर के मिरचैया गैंग के क्रिमिनलों के लीडर एडवेकेट के पास है लूट के ज्वेलरी
धनबाद। बिहार के हाजीपुर के मिरचैया गैंग ने 26 सितंबर को बैंक मोड़ के जेवर हाउस में बिहार के हाजीपुर के मिरचैया गैंग ने 25 लाख की डकैती की थी। पुलिस पटना से डकैती में शामिल गौतम कुमार व पवन कुमार वर्मा को अरेस्ट किया है। दोनों ने पूछताछ में डकैती में शामिल अन्य क्रिमिनलों के नाम व पता पुलिस को बताये हैं। हाजीपुर के इस मिरचया गैंग का लीडर पटना में प्रैक्टिस करने वाला अभिषेक कुमार नामक एडवोकेट हैं।
धनबाद पुलिस गैंग लीडर समेत अन्य क्रिमिनलों की तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में उक्त दोनों ने बताया है कि नौ क्रिमिनलों ने मिलकर जेवर हाउस स में डकैती को अंजाम दिया था। बैंक मोड़ पुलिस ने पवन व गौतम को ट्रांजिट रिमांड पर धनबाद लाने के लिए कोर्ट में आवेदन भी दिया। संभावना है कि आज ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दोनों को धनबाद लाया जायेगा।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंग का लीडर पटना में प्रैक्टिस करने वाला अभिषेख कुमार नामक एडवोकेट हैं। हाजीपुर के क्रिमिनलों के साथ मिरचया गैंग चलाने वाले इस गैंग लीडर के पास हीी जेवर हाउस से लूटी गयी ज्वेलरी है। पुलिस गैंग लीडर एडवोकेट के अलावा लाला बाबू साहनी व प्रेम साहनी को भी खोज रही है।
डकैतों के तार झरिया से जुड़े , गोविंदपुर के होटल में ठहरे थे क्रिमिनल
पुलिस गिरफ्त में आया पवन का झरिया से संपर्क रहा है। पहले वह काफी दिनों तक झरिया में रहा है। झरिया व केंदुआ में उसके रिलेटिव भी हैं। पुलिस का दावा है कि उसी ने लोकल लिंग का काम किया है। उधर एक अन्य गिरफ्तार अपराधी गौतम ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए गिरोह के सभी लोगों के नाम पुलिस को बता दिए। जेवर हाउस में डाका डालने के लिए गैंग का क्रिमिनल तीन-चार दिन पहले ही धनबाद आ गया था। क्रिमिनलों ने बैंक मोड़ समेत टाउन में कई जगहों पर रेकी की थी। सभी क्रिमिनल गोविंदपुर के एक होटल में ठहरे थे। गैंग लीडर अभिषेक के साथ चार क्रिमिनल पटना और पांच नवादा से आये थे।