IPL 2020 SRH vs KXIP: हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 22वां मैच गुरुवार दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के बीच मैच खेला गया। हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया।
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 22वां मैच गुरुवार दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के बीच मैच खेला गया। हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया।
सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 202 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब निकोलस पूरन की 77 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पंजाब की टीम को 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद की ओर से बेयरस्टो ने 55 बॉल में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली। उन्होंने वॉर्नर (52) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशीप की। सनराइजर्स की टीम छह विकेट पर 201 रन बनाने में सफल रही। पंजाब की टीम को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (29 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने अंतिम पांच ओवर में वापसी दिलाई।इसमें सनराइजर्स की टीम 41 रन ही जोड़ सकी। सनराइजर्स की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम के लगातार चौथी हार के बाद छह मैचों में एक जीत से दो ही अंक हैं ।
पंजाब की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (09) का विकेट गंवा दिया। वह कैप्टन लोकेश राहुल के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह भी 11 रन बनाने के बाद खलील की गेंद पर प्रियम गर्ग को आसान कैच दे बैठे। पंजाब की टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 45 रन बनाये। पूरन ने बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया। लेकिन इसी ओवर में राहुल केन विलियमसन को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 16 गेंद में 11 रन बनाये। पूरन ने लेग स्पिनर अब्दुल समद की पहली चार बॉल में तीन छक्कों और एक चौके के साथ सिर्फ 17 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरा किया। टी नटराजन ने 11वें ओवर में अपनी ही बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल का कैच टपकाया। इसी ओवर में गर्ग के सटीक निशाने पर रन आउट हो गये। उन्होंने सात रन बनाये। राशिद खान ने मनदीप सिंह (06) को बोल्ड किया। खलील ने मुजीब उर रहमान (01) को पवेलियन भेजा। राशिद ने इसके बाद पूरन को बैकवर्ड प्वाइंट पर नटराज के हाथों कैच कराया। पंजाब की टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 76 रन की जरुरत थी। नटराजन ने शेल्डन कोटरेल (00) और अर्शदीप (00) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित की। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। खलील अहमद-नटराजन को दो-दो विकेट मिले