गंगा-दामोदर समेत बिहार जानेवाली अन्य ट्रेनें अब 31 मार्च तक चलेगी

धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत बिहार जानेवाली दूसरी स्पेशल ट्रेनें अब 31 मार्च तक चलेंगी। रेलवे ने गुरुवार को स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का घोषणा कर दिया है।

धनबाद।धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत बिहार जानेवाली दूसरी स्पेशल ट्रेनें अब 31 मार्च तक चलेंगी। रेलवे ने गुरुवार को स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का घोषणा कर दिया है।
त्योहार स्पेशल बनकर ही चलेंगी, ज्यादा किराया लगेगा
रेलवे ने दुर्गापूजा के दौरान इन ट्रेनों को त्योहार स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाना शुरू किया था। इस वजह से किराया भी दूसरी ट्रेनों से अधिक था। बाद में 31 जनवरी तक त्योहार स्पेशल के रूप में फेरे बढ़ा गये। इस बार भी ये ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेंगी जिससे पैसेंजर्स को अधिक किराया देना होगा। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत त्योहार स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे की बुकिग नहीं हो सकेगी।

जिन ट्रेनों के बढ़ाये गये फेरे

03329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।

03330 पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलेगी।

02363 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।
02364 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।
03347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।

03348 पटना -बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलेगी।

03349 सिगरौली - पटना पलामू लिक एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।

03350 पटना-सिगरौली पलामू लिक एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलेगी।

08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस 30 मार्च तक चलेगी।

08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।