पलामू: रामगढ़ में पुलिस- नक्सली एनकाउंटर, JJMP एरिया कमांडर मारा गया,राइफल व कट्टा बरामद
पलामू जिले के रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के चोरहट जंगल में बुधवार को पुलिस और JJMP नक्सली संगठन के बीच एनकाउंटर हुई है। एनकाउंटर JJMP का एरिया महेश भुइयां मारा गया है।
पलामू। पलामू जिले के रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के चोरहट जंगल में बुधवार को पुलिस और JJMP नक्सली संगठन के बीच एनकाउंटर हुई है। एनकाउंटर JJMP का एरिया महेश भुइयां मारा गया है। मारे गये नक्सली के पास से पुलिस ने राइफल समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं.
पलामू एसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ के चोरहट जंगल में JJMP नक्सली संगठन के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इसी दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक नक्सली मारा गया। इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। नक्सलियों के पास से पुलिस से लूटा गया राइफल और एक कट्टा बरामद किया है।
चोरहट जंगल नक्सल प्रभावित पालमू व लातेहार जिले के बरवाडीह का बोर्डर एरिया है।मारे गये नक्सली कमांडर महेश उर्फ महेश भूईयां के विरुद्ध पलामू व लातेहार जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं।घटना की सूचना पाकर एसपी संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
एरिया आतंक का पर्याय बन गया था महेश
जेजेएमपी का कमांडर महेश रामगढ़ व लातेहार जिले के बरवाडीह में आतंक का पर्याय बन गया था। कई अत्याधुनिक हथियारों से लैस इसके दस्ते में 15 से 20 नक्सली शामिल है। इसके द्वारा लेवी के लिए पत्थर खदान, स्टोन क्रसर, ईंट भटठा संचालको व संवेदकों को डराया धमकाया जाता था। पूर्व में इसे मनिका से लगे क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गई थी। महेश के स्थान पर सुंदर को इस क्षेत्र का कमांडर बनाया गया था। लेकिन सुंदर के विरुद्ध शिकायतों को लेकर दुबारा महेश भूईयां को इस क्षेत्र में भेज दिया था।