Dhanbad में अपार्टमेंट का नया नक्शा पास कराने पर अगले आदेश तक रहेगी रोक : बन्ना गुप्ता
झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने धनबाद में तत्काल बिल्डिंग का नक्शा पास करने पर रोक लगाने का निर्देश डीसी को दिया है। मिनिस्टर कहा कि जबतक सीएम व चीफ सेकरटेरी का आदेश ना आ जाये, तबतक नक्शा पास का कार्य स्थगित रहेगा। चीफ सेक्रेटरी के द्वारा आकलन के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी।
- झारखंड स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मिनिस्टर ने आशीर्वाद टावर का किया निरीक्षण
- हॉस्पिटल में इलाजरत घायलों से की मुलाकात
- राहत व बचाव कार्य करने वालों को किया जायेगा सम्मानित
धनबाद। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने धनबाद में तत्काल बिल्डिंग का नक्शा पास करने पर रोक लगाने का निर्देश डीसी को दिया है। मिनिस्टर कहा कि जबतक सीएम व चीफ सेकरटेरी का आदेश ना आ जाये, तबतक नक्शा पास का कार्य स्थगित रहेगा। चीफ सेक्रेटरी के द्वारा आकलन के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: SNMMCH में MBBS सीटों की संख्या बढ़ी, अगले सेशन से 100 सीटों पर होगा एडमिशन
हेल्थ सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को आशीर्वाद टावर का निरीक्षण किया। यहां मंगलवार की शाम आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी थी। कई लोग जख्मी हुए जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहाहै। उन्होंने आशीर्वाद टावर के पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्य का जायजा लिया। मिनिस्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्टेट गवर्नमेंट इस घटना को लेकर मर्माहत है। शीघ्र महत्वपूर्ण कदम उठाया जायेगा।
मिनिस्टर ने कहा कि दो दिन के अंदर सीएम के निर्देश पर चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें इस पर निर्णय किया जायेगा कि राज्य में अग्निशमन व्यवस्था में क्या कमियां हैं। उसे कैसे तत्काल ठीक किया जाये।बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन पर भी निर्णय होगा कि इसे तत्काल किस तरह रोका जाये. जल्द ही बेहतर सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाई जायेगी। स्टेट में अग्निसेवा दुरुस्त करने की पहल हो रही है। 10 से 12 मंजिला बिल्डिंग बनी है, पर काफी संसाधन की कमी है. इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा से बचाव के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम को मजबूत किया जायेगा। चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में वैसे विभिन्न अपार्टमेंटों की जांच करायी जायेगी, जो बन कर तैयार हैं। जांच में यह देखा जायेगा कि क्या वो नियम के तहत बने हैं या फिर नियम का उल्लंघन किया गया है। गड़बड़ी पाये जाने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी। गलत नक्शा पास करनेवाले अफसरों पर भी कार्रवाई की जायेगी।
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि आगजनी के दौरान राहत व बचाव कार्य में बैंक मोड़ थानेदार, कांग्रेस कार्यकर्ता सतपाल सिंह ब्रोका व पाटलिपुत्र नर्सिंग होम प्रबंधन ने सराहनीय कार्य किया है। डॉ निर्मल डोर्लिया, बैंकमोड थानेदार सतपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। मौके पर झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रवींद्र वर्मा समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
मतृक के परिजन को चार-चार लाख देने का निर्देश
बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगलगी की घटना में मौत के शिकार लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का निर्देश डीसी को दिया गया है। घायलों के बेहतर इलाज कराने में राज्य सरकार मदद करेगी। जरूरत पड़ने पर घायल पेसेंटको एयरलिफ्ट करके बाहर भी भेजा जायेगा। इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
बिल्डिंग बनाने में नियम का उल्लंघन तो डीसी करें कार्रवाई
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि यहां पार्किंग घोर समस्या है। बिल्डिंग तो बना ली गयी है, पर पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है। बिल्डिंग बनाने में नियम कानून का उल्लंघन किया गया। उस पर जिला प्रशासन कार्रवाई करें। जांच में छोटे लोग पर कार्रवाई हो जाती है और बड़े लोग बच जाते है। इसलिए अब बड़े लोगों से जांच शुरू हो। बिल्डिंग में पार्किंग स्थल की अत्यंत व्यवस्था हो। बिल्डिंग के पिलर को कितना मजबूत दिया गया है, इसकी कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच कराई जायेगी। आग लगने के बाद बिल्डिंग कमजोर होकर गिर ना जाए इस पर ध्यान रखा जायेगा। बिल्डर की भी जांच होगी। जांच के बाद जो दोषी पाये जायेंगे उस पर कार्रवाई होगी। इसके लिए डीसीको निर्देश दिया गया है।
धनबाद को जाम से मिलेगी मुक्ति
मिनिस्टर ने कहा कि गया पुल अंडरपास का टेंडर हो गया है। 25 करोड़ की लागत से अंडर पास बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। इसका जल्द ही शिलान्यास किया जायेगा।