recovery agent upendra singh murder case : चचेरे भाईयों और Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर पर FIR

यला राजधानी धनबाद के सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया स्थित पीके राय कॉलेज के पास बुधवार की सुबह रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह (36) को गोलियों से भून दिया गया। उपेंद्र सिंह की वाइफ रुनी सिंह ने पुलिस को दिये फर्द बयान में अपने चचेरे देवर पिंटू सिंह, सिंटू सिंह व गैंग्स ऑफ वासेपुर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान, उसके भाई गोडवीन खान व  गोधर के राजेश चौहान व अन्य पर मर्डर का आरोप लगाया है।

recovery agent upendra singh murder case : चचेरे भाईयों और Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर पर FIR
  • पिंटू सिंह, सिंटू सिंह, गैंगस्टर प्रिंस खान, गोडवीन खान व गोधर के राजेश चौहान बने नेम्ड एक्युज्ड
  • वासेपुर गैंग पर दर्ज करायी प्राथमिकी upendra singh रिकवरी एजेंट

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया स्थित पीके राय कॉलेज के पास बुधवार की सुबह रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह (36) को गोलियों से भून दिया गया। उपेंद्र सिंह की वाइफ रुनी सिंह ने पुलिस को दिये फर्द बयान में अपने चचेरे देवर पिंटू सिंह, सिंटू सिंह व गैंग्स ऑफ वासेपुर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान, उसके भाई गोडवीन खान व  गोधर के राजेश चौहान व अन्य पर मर्डर का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad में अपार्टमेंट का नया नक्शा पास कराने पर अगले आदेश तक रहेगी रोक : बन्ना गुप्ता

पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की खोज में पुलिस रेड कर रही है। प्रिंस खान पहले ही कई मर्डर व रंगदारी समेत अन्य क्रिमिनल केस में वांटेंड है। उपेंद्र सिंह का अपने चचेरे भाईयों व गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान एंड ब्रदर्स से अदावत चल रही थी। इसके पहले उपेंद्र पर पहले भी कई जानलेवा हमला हुआ था। कई गोलियां खाकर भी उपेंद्र बच गया था। 
बेटे को कॉलेज छोड़ लौट रहा था उपेंद्र
भूली ओपी एरिया के पांडरपाला स्थित श्रीराम विहार कॉलोनी निवासी मारकंडेय सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह सुबह लगभग आठ बजे के लगभग अपने बेटे यशराज सिंह को बाइक पर बैठाकर पीके राय कॉलेज छोड़ने गया था। कॉलेज के निकट दो बाइक पर सवार चार क्रिमिनलों उपेंद्र के पंजड़े में सटा कर पांच-छह गोली मार दी। गोली लगते ही उपेंद्र जमीन पर गिर गया। वह छटपटाने लगा। बेटा यश रोने लगा। क्रिमिनल बाइक से गोविंदपुर की ओर भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगायी। अपने मां  व दादा को फोन कर मामले की सूचना दी। परिवार के लोगों को सूचना दी।
गोली लगने से खून से लथपथ उपेंद्र सिंह को लोगों के सहयोग से एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे फैमिली मेंबर उपेंद्र को तुरंत असर्फी हॉस्पिटल ले गये, वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उपेंद्र के खिलाफ भी विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उपेंद्र आर्म्स एक्ट समेत अन्य क्रिमिनल केस में जेल भी गया था। 

प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने वीडियो जारी कर ली जिम्मेवारी
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने वीडियो जारी कर उपेंद्र के मर्डर की जिम्मेवारी ली है। मेजर ने कहा कि जो भी प्रिंस खान से उलझेगा, उसका यही परिणाम होगा।