झारखंड: डीजीपी एमवी राव बोले, आयरन हैंड से कुचले जायेंगे कानून तोड़ने वाले
किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने और हमला करने के मामले में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। उपद्रव व कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने के मामले को डीजीपी एमवी राव ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश पूरी तरह साजिश थी।
- घटना में शामिल लोगों की खोज में ताबड़तोड़ रेड
- कई लोग पुलिस कस्टडी में
- वीडीओ फुटेज से हो रही पहचान
रांची। राजधानी के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने और हमला करने के मामले में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। उपद्रव व कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने के मामले को डीजीपी एमवी राव ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश पूरी तरह साजिश थी। उपद्रव करने वाले और उन्हें उकसाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। रांची जैंप वन ग्राउंड में मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि दोषियों को आयरन हैंड से कुचला जायेगा। वे यह नहीं जानते कि कानून की ताकत क्या होती है। उन्हें कानून की ताकत का एहसास कराया जायेगा।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर सबकी पहचान की जा रही है। कानून हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नहीं है। हमारे पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। उपद्रवियों ने एक इंस्पेक्टर को तो अधमरा कर दिया। ऐसे लोग कानून से नहीं बचेंगे। डीजीपी ने कहा कि उन्हें कानूनी तरीके से सबक सिखाकर दम लूंगा। ऐसा करने वाले मूर्ख लोग हैं जो इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों का इस्तेमाल करने वाले भी नहीं बचेंगे।
उन्होंने कहा कि कि अबतक दर्जन भर संदिग्ध पुलिस हिरासत में लिए गए हैं। डीजीपी ने ओरमांझी की घटना को लेकर कहा कि सिर कटी लड़की के शव का पोस्टमार्टम तीन जनवरी को हुआ था। तब से अबतक आधा दर्जन लापता लड़कियों के परिजन शव को देख चुके हैं। लेकिन अब तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस लड़की के सिर खोजने के लिए पूरे इलाके में खोजबीन कर रही है।ओरमांझी में मिली युवती की सिर कटी लाश के बारे में डीजीपी ने मीडिया को कहा कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती घटना को दुष्कर्म का नाम न दें। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। प्रथम द्रष्टया ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और की गई थी और लाश ओरमांझी के जंगल में लाकर फेंक दी गयी थी। अभी उस घटना की जांच चल रही है।
सीएम का काफिला रोकने की कोशिश और उपद्रव मामले में अबतक 30 अरेस्ट
सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश करने और उपद्रव मामले में अबतक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 65 नामजद सहित 150 पर सुखदेवनगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। 50 से ज्यादा संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उपद्रवियों की खोज में ताबड़तोड़ रेड
पुलिस किशोरगंज में उपद्रव करने वालों की खोज में ताबड़तोड़ रेड कर रही है।कस्टडी में लिये गये लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी कैमरे और आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाली है। फुटेज के जरिए पहचान के बाद पुलिस उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा। देर रात तक मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में पुलिसकर्मी लगे रहे। मामले में उपद्रवियों को चिन्हित करने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम लगभग छह बजे हरमू रोड के किशोरगंज इलाके के लोग ओरमांझी में किशोरी की सिर कटी लाश मिलने के बाद गुस्से में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला किशोरगंज होते हुए गुजर ही रहा था। उग्र भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी पर हमला कर दिया। स्कॉट में शामिल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गये। हालांकि तुरंत सीएम के काफिले का रूट डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से ले जाया गया।