पटना: जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में डा. राजीव एवं पत्नी खुशबू अरेस्ट,दो शूटर व क्रिमिनल भी पुलिस गिरफ्त में
पटना जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने फिजियोथेरापिस्ट व जेडीयू लीडर डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नीे खुशबू सिंह को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर व मर्डर की सुपारी लेने वाले एक कुख्यात क्रिमिनल विकास को भी दबोचा गया है।
पटना। जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने फिजियोथेरापिस्ट व जेडीयू लीडर डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नीे खुशबू सिंह को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर व मर्डर की सुपारी लेने वाले एक कुख्यात क्रिमिनल विकास को भी दबोचा गया है। कुख्यात से पुलिस पूछताछ के बाद राजीव सिंह व खुशबू सिंह का नाम सामने आया। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इन दोनों समेत सभी शूटरों को गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
विक्रम की जान मारने के लिए दिये थे तीन लाख रुपये
पुलिस को जिम ट्रेनर और खुशबू की फोटो मिली थी, जिसमें दोनों एक साथ गाड़ी में घूमते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कॉल रिकॉर्ड से यह बात भी सामने आई है कि खुशबू और जिम ट्रेनर विक्रम में नौ महीने के दौरान 1100 बार मोबाइल पर बातचीत हुई थी। दोनों के बीच के संबंध ही विक्रम पर फायिरंग की वजह बनी। पुलिस सोर्सेस का कहना है कि विक्रम को रास्ते से हटाने के लिए तीन लाख की सुपारी दी गई थी, लेकिन गोलियां लगने के बाद भी उसकी जान बच गई। फिलहाल वह पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट है।
जम्मू-कश्मीर : आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार अरेस्ट, LeT में करते थे भर्ती
डॉ राजीव पहले जदयू मेडिकल सेल के राज्य उपाध्यक्ष के पद पर थे। गोली मारने मामले में नाम सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। विक्रम को शनिवार सुबह उस समय गोली मार गयी थी जब वह कदमकुआं थाना के तहत बुद्ध मूर्ति इलाके में जिम जा रहे थे। दो क्रिमिनलों ने उसके शरीर में पांच गोलियां मारी थीं। विक्रम ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के लिए डॉ राजीव और उनकी पत्नी को आरोपी बनाया था।ट्रेनर के बयान के बाद पुलिस ने राजीव और उनकी पत्नी को उनके पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित आवास से कस्टडी में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि विक्रम और खुशबू इस साल जनवरी से एक-दूसरे को जानते थे। तब से एक-दूसरे को 1100 बार फोन कर चुके हैं।
विक्रम को मिली थी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी
पुलिस ने दावा किया कि विक्रम की मर्डर करने के लिए शूटर्स को हायर किया गया था, जबकि गिरफ्तार डॉक्टर और उनकी पत्नी इस साजिश के पीछे के मास्टरमाइंड हैं।उन्होंने कथित तौर पर विक्रम की मर्डर के लिए तीन लाख रुपये का भुगतान किया था। डॉ राजीव, विक्रम और खुशबू के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दंपति को विक्रम को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए सुना जा सकता है। दंपति ने बातचीत के दौरान कुछ पैसों के लेन-देन का भी जिक्र किया। ऑडियो लगभग तीन महीने पुराना बताया जा रहा है।
विक्रम के फैंमिली मेंबर ने दावा किया कि वह इससे पहले भी एक जानलेवा हमले से बचा था। डॉ राजीव बोरिंग रोड में एक क्लिनिक चलाते हैं। उन्होंने कथित तौर पर विक्रम को खुशबू के साथ उसके संबंधों के कारण जान से मारने की धमकी दी थी।पुलिस तभी से राजीव और उनकी पत्नीे से लगातार पूछताछ कर रही थी। छानबीन के बाद पुलिस ने बुधवार को शूटरों की पहचान कर ली। सूत्रों की माने तो वारदात में शामिल अमन, विकास, आर्यन और शमशाद को अरेस्ट किया गया है।
जिम ट्रेनर की मर्डर के लिए दी गयी थी तीन लाख रुपये की सुपारी
कुख्यात विकास को जिम ट्रेनर की मर्डर के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। विकास ने इस काम के लिए अमन और उसके साथियों से संपर्क किया था। वारदात के दिन अमन, आर्यन और शमशाद बाइक से कदमकुआं पहुंचे थे। वे घात लगाये इंतजार कर रहे थे। जैसे ही विक्रम आता दिखा अमन ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक कंट्रेक्टर को भी कस्टडी में लिया है। कंट्रेक्टरर के माध्यम से शूटर से संपर्क हुआ था।