धनबाद: रेलवे जीएम से मिली पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद से दिल्ली तक की सीधी ट्रेन चलाने की मांग
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी से मिलकर झरिया में रेलवे टिकट काउंटर खोलने,धनबाद से दिल्ली तक रेल परिचालन की मांग की।
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी से मिलकर झरिया में रेलवे टिकट काउंटर खोलने,धनबाद से दिल्ली तक रेल परिचालन की मांग की। एमएलए ने मार्शलिंग यार्ड सिंदरी में रैक लोडिंग प्वाइंट का पॉल्यूशन क्लीयरेंस नहीं होने के बावजूद रैक लोडिंग किये जाने पर कंट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एमएलए ने जीएम के साथ बैठक में भागा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के विपरित दिशा में एक और प्लेटफॉर्म बनवाने, प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए ओवरब्रिज निर्माण, भोरा स्टेशन के समीप रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण सहित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।
हालांकि भागा रेलवे स्टेशन व भौरा साउथ ईस्ट डिवीजन में आते हैं इसके विपरीत भी ईसीआर जीएम ने अपनी ओर से प्रयास करने का पूरा आश्वासन दिया।