धनबाद से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलायी जाए: राज सिन्हा
बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी से धनबाद से नई दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, धनबाद-पटना इंटरसिटी का विस्तार बलिया तक करने, धनबाद से मुंबई व बेंगलुरु से लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है।
- ईसीआर जीएम के साथ बीजेपी एमएलए की बैठक
धनबाद। बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने बुधवार को ईसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ बैठक की। एमएलए ने जीएम से धनबाद से नई दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, धनबाद-पटना इंटरसिटी का विस्तार बलिया तक करने, धनबाद से मुंबई व बेंगलुरु से लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है।
राज सिन्हा ने गंगा दामोदर व हटिया-पटना एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार करने, धनबाद से अहमदाबाद-भाया जयपुर ट्रेन चलाने की मांग की गयी है। दरभंगा-सिकंदराबाद, रक्सौल-हैदराबाद-भाया धनबाद को डेली चलाने की मांग की गयी है।
हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देते हुए वहां गंगा दामोदर के स्टॉपेज की मांग की गयी है।