RCB vs SRH: IPL 2020: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया
डियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। विराट कोहली की कैप्टनशीप वाली टीम आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को खिलाफ 10 रनों हरा दिया।
आबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। विराट कोहली की कैप्टनशीप वाली टीम आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को खिलाफ 10 रनों से हरा दिया।
हैदराबाद की टीम के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स की हाफ सेंचुरी की बदौलत पांच विकेट पर 163 रन बनाये। इसके जवाब में हैदराबाद ने 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 153 रन परही ऑल आउट हो गयी। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरेस्टो ने हाफ सेंचुरी और मनीष पांडे ने 34 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच ओपनिंग में उतरे। दोनों ने पावरप्ले के छह ओवरों बिना किसी नुकसान के में 53 रन जोड़े। पडिक्कल ने 37 रन व फिंच ने 12 रन बनाये। दोनों ने 90 रन की पार्टनरशीप की। देवदत्त को 56 रन के स्कोर पर विजय शंकर ने बोल्ड किया। इसके बाद फिंच को अभिषेक शर्मा ने 29 रन पर LBW किया।कैप्टन विराट कोहली 13 बॉल पर 14 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने एक भी चौका व छक्का नहीं लगाया। डिविलियर्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 30 गेंद पर 51 रन बनाये।
हैदराबाद की पारी, बेयरस्टो की हाफ सेंचुरी
बैंगलोर से मिले 164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड वार्नर जॉनी बेयरस्टो के शॉट पर उमेश यादव के हाथों रन आउट हुए। वह छह बॉल पर छह रन ही बना सके। मनीष पांडे 33 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। युजवेंद्रा चहल ने नवदीप सैनी के हाथों कैच करवाया।जॉनी बेयरस्टो ने 37 बॉल पर चार चौके और दो छक्के लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की।43 गेंद 61 रन की पारी खेलकर बेयरस्टो चहल की बॉल पर बोल्ड हुए। अगली ही बॉल पर चहल ने विजय शंकर को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। शिवम दुबे ने प्रियम गर्ग को आउट किया। वह 12 रन बनाकर बोल्ड हो गये। अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर रन आउट हो गये। नवदीप सैनी ने आरसीबी को सातवीं सफलता दिलाई। सैनी ने भुवनेश्वर कुमार को जीरो पर क्लीन बोल्ड कर दिया।नवदीप ने राशिद खान को भी क्लीन बोल्ड किया। आरसीबी को 9वीं सफलता मिचेल मार्श के रूप में मिली। मार्स को शिवम दुबे ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।