रागिनी सिंह ने रेल मिनिस्टर से की मुलाकात, धनबाद से वंदे मातरम व अन्य नई ट्रेनें चलाने की मांग
झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की सदस्य रागिनी सिंह धनबाद रेल डिवीजन में रेल पैसेंजरर्स को हो रही असुविधाओं एवं धनबाद से वंदे भारत समेत लंबी दूरी वाली एक्सप्रेस ट्रेन की मांग को ले रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। रागिनी ने संसद भवन स्थित ऑफिस में रेल मिनिस्टर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने धनबाद रेलवे स्टेशन रोड के किनारे दुकानों के हटाये जाने से पहले दुकानदारों को कहीं और जगह देने की मांग की। रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बातो को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही धनबाद को नई रेल समेत अन्य यात्री सुविधाएं देने की बात कही। श्रीमती सिंह के निमंत्रण पर जल्द ही धनबाद आने की भी बात कही। रागिनी सिंह ने दिल्ली में बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्षमीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह व केंद्रीय मानव संसाधान विकास राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की है।