राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात, दरवाजे पर गुलदस्ता लेकर खड़े थे लालू और राहुल ने लगा लिया गले
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी शुक्रवार देर शाम नई दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात की राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए लालू यादव अपनी बेटी राज्यसभा एमपी डॉ मीसा भारती के अवास के दरवाजे पर गुलदस्ता लेकर खड़े थे। लालू के हाथों में गुलदस्ता देखकर राहुल गांधी मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगा लिया।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी शुक्रवार देर शाम नई दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात की राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए लालू यादव अपनी बेटी राज्यसभा एमपी डॉ मीसा भारती के अवास के दरवाजे पर गुलदस्ता लेकर खड़े थे। लालू के हाथों में गुलदस्ता देखकर राहुल गांधी मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पुलिस हेडक्वार्टर ने 40 इंस्पेक्टरों का किया ट्रांसफर
Congress leader Rahul Gandhi met RJD chief Lalu Prasad Yadav at the residence of RJD MP Misa Bharti in Delhi, earlier today.
— ANI (@ANI) August 4, 2023
(Pics: AICC) pic.twitter.com/vBGbeiPlbW
राहुल के गले लगते वक्त भी गुलदस्ता लालू यादव के ही हाथों में था। इस दौरान दोनों की गर्मजोशी देखते बन रही थी। ऐसा लग रहा था कि कितने दिन बाद दोनों की मुलाकात हो रही है। दरवाजे पर दो-चार शब्दों की औपचारिकता के बाद राहुल गांधी को लालू यादव अंदर कमरे में ले गये। जहां बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव. डॉ मीसा भारती और आरजेडी के एक्स मिनिस्टर अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद थे।
लालू के साथ राहुल का डिनर
लालू यादव और राहुल गांधी मुलाकात की जो फोटो निकल कर सामने आई उसमें दिख रहा है कि कमरे में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही सोफा पर बैठे हैं। खुशनुमा माहौल में राहुल गांधी से लालू यादव कुछ कह रहे हैं। तेजस्वी के हाथ पर राहुल गांधी की हाथ है। ऐसा लग रहा है कि राहुल से किसी बात की गारंटी लालू यादव ले रहे हैं। राहुल गांधी पूरी तरह उस पर सहमति जता रहे हैं। आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, केसी वेणुगोपाल , अखिलेश सिंह, भक्त चरण दास और लालू के दामाद बैठे दिख रहे हैं। शुक्रवार को ही राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद राहुल की संसद सदस्यता बहाल होने के साथ-साथ उनके चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया। सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी दिल्ली में लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। राहुल ने लालू के घर ही डिनर भी किया। मीसा भारती के आवास पर विशेष तैयारी की गई थी।
I.N.D.I.A के संयोजक के नाम पर चर्चा
माना जा रहा है कि लालू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात के दौरान I.N.D.I.A के संयोजक के नाम पर चर्चा हुई। इसके प्रबल दावेदार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माना जा रहा है। अगस्त के आखिर में इसकी अगली मुंबई में प्रस्तावित है। इंडिया की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई मेंहोनेकी संभावना है। सूत्रों नेशुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंनेकहा कि यह बेंगलुरु बैठक की तरह ही होगी। इसमें विपक्षी दलों के नेता अपनी मुख्य बैठक से एक दिन पहले 31 अगस्त को अनौपचारिक मीटिंग करेंगे। एक सूत्र नेकहा, "विपक्ष की बैठक दो दिवसीय होगी। यह 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। सभी नेताओं ने इन तारीखों को मंजूरी दे दी है।" बैठक का संभावित स्थान पवई मेंएक होटल होगा। इसके बाद एक सितंबर की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
विपक्षी दलों की तीसरी बैठक महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तीन घटक कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरद पवार) गुटगु द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। इंडिया दलों की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु मेंहुई थी। गठबंधन की अगली बैठक में 2024 के आम चुनाव से पहले कैंपेन जैसे खास काम के लिए समितियों की घोषणा की जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि पार्टियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक संयुक्त सचिवालय की भी जल्द घोषणा की जायेगी। बैठक के दौरान, पार्टियों से जितना संभव हो सके अपने मतभेदों को दूर करनेकी उम्मीद की जाती है, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं।
बेंगलुरु बैठक में,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 दलों की लगभग चार घंटे की बैठक के बाद विपक्षी गुट ने अपने नाम INDIA की घोषणा की थी। विपक्षी गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) घोषित किया गया। खरगे ने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जायेगी। मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जायेगा।