बार बाला के साथ ठुमका लगाने वाले रेल थाना प्रभारी सुरेश पासवान सस्पेंड
बार बाला के साथ ठुकना लगाने वाले चितंरजन रेल थाना प्रभारी सुरेश पासवान को सस्पेंड कर दिया गया है। रेल डीजी अनिल पालट के निर्देश पर धनबाद रेल एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
रांची। बार बाला के साथ ठुकना लगाने वाले चितंरजन रेल थाना प्रभारी सुरेश पासवान को सस्पेंड कर दिया गया है। रेल डीजी अनिल पालट के निर्देश पर धनबाद रेल एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar : शराब नहीं मिली तो एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर ने नाबालिग के मुंह में डाला बेलन
रेल एसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया में जीआरपी थाना चित्तरंजन के बगल में स्थित शिव मंदिर मे शिवरात्री समारोह के अवसर पर महिला डांसरों के साथ रेल थाना प्रभारी सुरेश पासवान द्वारा ठुमके लगाये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में आरपीएफ कंट्रोल, आसनसोल से भी ईमेल प्राप्त हुआ है। इसमें जीआरपी प्रभारी चित्तंरजन के अलावे अन्य पुलिसकर्मियों के होने का भी उल्लेख है। इस प्रकार सुरेश पासवान के जिम्मेदार पद पर होते हुए महिला डांसरों के साथ अश्लील गाने में ठुमके लगाये जाने से पुलिस जैसे अनुशासनिक विभाग की छवि धूमि हुई है। जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, मनमानेपन, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, संदिग्ध आचरण एवं एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक है। उपरोक्त आरोप के लिए सुरेश पासवान को बुधवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
कइले बा कमाल तोहर लाल घाघरा...शिव मंदिर में बार बालाओं संग ठुमके लगा रहे चित्तरंजन रेल थानेदार
महाशिवरात्रि के अगले दिन 19 फरवरी को चित्तरंजन रेल थाना के पास वाले शिव मंदिर में शिवरात्रि समारोह का आयोजन किया था। शिवरात्रि समारोह के साथ होली मिलन समारोह भी था। शिव मंदिर में समारोह आयोजित होने के बाद भी फुहड़ गाने बजाये गये। महिला डांसर ग्रुप को भी बुलाया गया था।कइले बा कमाल तोहर लाल घाघरा... भोजपुरी गाने ने चित्तरंजन रेल थाना प्रभारी सुरेश पासवान को भी विवश कर दिया। सुरेश पासवान अपने साथ काम करने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ जमकर थिरके। बार बालाओं के साथ भी ठुमके लगाये।
आसनसोल RPF कंट्रोल ने ई-मेल पर कंपलेन के साथ भेजा वीडियो
चित्तरंजन रेल थाना धनबाद रेल पुलिस जिला के अधीन है, पर आसनसोल रेल डिवीजन का है। आसनसोल आरपीएफ कंट्रोल ने ई-मेल के जरिए धनबाद रेल पुलिस को कंपलेन की है। साक्ष्य के तौर पर डांस का वीडियो भी भेजा है। शिव मंदिर में फुहड़ डांस करते चित्तरंजन रेल थाना प्रभारी के साथ दूसरे पुलिसकर्मियों के शामिल होने की भी बात कही गई है।
अब दूसरे पुलिसकर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
चितरंजन रेल थानेदार सुरेश पासवान को सस्पेंड करने के साथ ही डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है। सस्पेंशन अवधि तक मुख्यालय धनबाद रेल पुलिस केंद्र में रहेगा। रेल एसपी ने अश्लील गानों में महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई होगी। जांच आदेश जारी होते ही ठुमके लगाने वाले दूसरे पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है।