राजस्थान: जालौर पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने महिला कांस्टेबल से मांगा एक रात का साथ, एसपी ने किया लाइन हाजिर
राजस्थान जालौर जिले के भीनमाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ दुलीचंद गुर्जर पर एक महिला कांस्टेबल ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल ने एसपी को कंपलेन किया है कि भीनमाल पुलिस स्टेशन दुलीचंद गुर्जर ने उनको एक रात साथ बिताने के लिए कहा है। एसपी ने महिला कांस्टेबल की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया।
जयपुर। राजस्थान जालौर जिले के भीनमाल पुलिस स्टेशन के एसएचओ दुलीचंद गुर्जर पर एक महिला कांस्टेबल ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल ने एसपी को कंपलेन किया है कि भीनमाल पुलिस स्टेशन दुलीचंद गुर्जर ने उनको एक रात साथ बिताने के लिए कहा है। एसपी ने महिला कांस्टेबल की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया।
प्राथमिक जांच के आधार पर एसएचओ नवे दुलीचंद गुर्जर के AQSI और दो अन्य कांस्टेबलों को भी लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वाले SHO पहले भी कई विवादों में रहे हैं।
मध्य प्रदेश: रतलाम जिले के सुराणा गांव में दूसरे समुदाय के लोग कर रहे परेशान, 25 हिंदू परिवारों ने गांव से पलायन की दी धमकी
डेढ़ महीने से SHO कर रहा था कांस्टेबल को परेशान
महिला कांस्टेबल ने एसपी को दिये गये कंपलेन में बताया 17 जनवरी को एसएचओ दुलीचंद गुर्जर ने अपने चेंबर में बुलाया।एक रात साथ बिताने की डिमांड कर दबाव डाला। उन्होंने कहा कि मैं आपको बहुत चाहता हूं, आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी। अफसर ने जब महिला कॉन्स्टेबल से एक रात बिताने का दबाव डाला तो महिला कॉन्स्टेबल ने थाने में तैनात ASI सहित अन्य कॉन्स्टेबलों से मदद मांगी लेकिन सबने उन्हें चुप रहने की सलाह दे डाली।