Rajasthan : सचिन पायलट का अपनी सरकार के खिलाफ अनशन,पोस्टर्स में राहुल-सोनिया नहीं, सिर्फ गांधी की फोटो
राजस्थान के एक्स डिप्टी सीएम व कांग्रेल लीडर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार व सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी की लीडरशीप वाली पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को सचिन पायलट एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं।
जयपुर। राजस्थान के एक्स डिप्टी सीएम व कांग्रेल लीडर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार व सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी की लीडरशीप वाली पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को सचिन पायलट एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: जेल में बंद एक्स एमएलए संजीव सिंह के चेस्ट में पेन, SNMMCH में कराये गये एडमिट
Rajasthan, Sachin Pilot,कांग्रेस, fast , government, no, Rahul-Sonia , posters, Gandhi, photo
सचिन जयपुर के शहीद स्मारक के सामने मौन अनशन कर रहे हैं। पायलट अनशन जयपुर के शहीद स्मारक में सुबह 11 बजे शुरू हुआ। यह शाम चार बजे तक चलेगा। पायलट जब अनशन स्थल पर पहुंचे तब हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए.... गीत बज रहा था। पूरा पंडाल भीड़ से भरा था। उन्होंने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देने के बाद में शहीद स्मारक पर अपना अनशन शुरू किया। उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। कहा जा रहा है कि वे शाम तक कोई अलग पॉलिटिकल लाइन ले सकते हैं।
पोस्टर से कांग्रेस, राहुल-सोनिया गायब
धरनास्थल पर लगे पोस्टर से राहुल-सोनिया का फोटो नहीं है। ना ही कांग्रेस का सिंबल है। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे पायलट से बातचीत करने के लिए आज दोपहर बाद जयपुर पहुंचने वाले थे। अब वह बुधवार को जयपुर आ सकते हैं। उन्होंने कल पायलट की कार्रवाई को पार्टी विरोधी बताया था।
राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है:गहलोत
पायलट के अनशन शुरू होने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक वीडियो मैसेज जारी कर एक बार फिर मिशन 2030 की बात दोहराई। उन्होंने कहा- मैंने तय किया है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। पायलट के अनशन के बीच मिशन 2030 की बात दोहराने के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।