रामगढ़: बाइक व बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़, पिस्टल के साथ नौ क्रिमिनल अरेस्ट, छह बाइक जब्त
रामगढ़ जिला पुलिस ने बाइक व बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नौ क्रिमिनलों को अरेस्ट कर चोरी की छह बाइक, एक पिस्टल,बैटरी व तार बरामद की है।
रामगढ़। जिला पुलिस ने बाइक व बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नौ क्रिमिनलों को अरेस्ट कर चोरी की छह बाइक, एक पिस्टल,बैटरी व तार बरामद की है। एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को रजरप्पा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि भुचूंगडीह निवासी तीरथलाल महतो के घर के समीप एयरटेल टावर से वर्ष 2020 की 27 दिसंबर को 16 पीस बैटरी की चोरी कर ली गयी थी।हेडक्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय के लीडरशीप में एक टीम का गठन कर मामले में कार्रवाई का निेर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी में संलिप्त चितरपुर के भगवती मुहल्ला निवासी मुकेश कुमार पिता विजय महतो को एक जनवरी की रात दबोचा। इसके घर से 7.65 बोर का एक पिस्टल, मैगजीन के साथ 7.65 का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मुकेश को कारतूस उपलब्ध कराने वाले चितरपुर पेट्रोल पंप के समीप रहने वाला पवन कुमार वर्मा पिता राजेश वर्मा, रजरप्पा मोड़ निवासी अमन वर्मा पिता धनेश्वर प्रसाद एवं हेरेंद नवादा लातेहार निवासी आरीफ अंसारी पिता अफजल अंसारी, लोहार टोला चितरपुर निवासी परमेश्वर कुमार विश्वकर्मा पिता भोला विश्वकर्मा को भी अरेस्ट किया गया।
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों ने स्वीकार किया है कि बाइक चोरी करके बेचने के लिए एक गैंग बनाया गया है। गैंग में बड़कीलारी के सोनू करमाली, मायल के समीर, बड़कीलारी के मोइन के सहयोग से विभिन्न जगहों से बाइक की चोरी करके और नंबर प्लेट व चेसिस व इंजन नंबर को बदल दिया जाता था। रामगढ़ से पंच कराकर फर्जी कागजात बनाकर चोरी की बाइक बेच दिया जाता था। बिक्री नहीं होती थी, तो ये लोग बाइक को बंधक भी रखते थे। इन क्रिमिनलों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की गयी
क्रिमिनलों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि चोरी के सामान को कबाड़ी धीरेंद्र गुप्ता के यहां बेची है। इसके बाद चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और कबाड़ी धीरेंद्र गुप्ता के यहां रेड कर मोबाइल टावर के 16 बैटरी व अन्य सामान बरामद किये गये।पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विपीन कुमार, एसआइ सैनिक समद, रामसरीक तिवारी, एएसआइ अजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह व टेक्नीकल सेल के पुलिसकर्मी शामिल थे।
आर्म्स एक्ट व बाइक चोरी की एफआइआर
पुलिस ने मुकेश कुमार, पवन कुमार वर्मा, अमन वर्मा, आरीफ अंसारी, परमेश्वर कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट व बाइक चोरी की केस दर्ज किया है। बैटरी चोरी के आरोप में मारंगमरचा निवासी मो सिद्दीक, बाजार समिति कैथा निवासी धीरेंद्र कुमार गुप्ता, भुचूंगडीह निवासी कोनेन अंसारी, रजा उल्लाह अंसारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।