रांची: घर भागी नाबालिग वापस लौटी, ओरमांझी मिली बॉडी को महिला बता रही थी अपनी बेटी

राजधानी रांची की वह लड़की वापस घर लौट आयी है, जिसकी मां ने कहा था कि ओरमांझी में मिली युवती की सिरकटी लाश उसकी बेटी की हो सकती है। पुलिस चेशायर होम निवासी उस महिला और और ओरमांझी में मिली सिरकटी लाश का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही थी।

रांची: घर भागी नाबालिग वापस लौटी, ओरमांझी मिली बॉडी को महिला बता रही थी अपनी बेटी
  • महिला ने जतायी थी आशंका कि सिरकटी लाश हो सकती है उसकी बेटी की 
  • पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ा तो पिस्कामोड़ में छिपकर रह रही युवती आयी सामने

रांची। राजधानी रांची की वह लड़की वापस घर लौट आयी है, जिसकी मां ने कहा था कि ओरमांझी में मिली युवती की सिरकटी लाश उसकी बेटी की हो सकती है। पुलिस चेशायर होम निवासी उस महिला और और ओरमांझी में मिली सिरकटी लाश का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही थी। पुलिस बुधवार को कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी, इसी बीच शाम में लापता युवती घर लौट आयी।

उल्लेखनीय है कि कि चेशायर होम रोड निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट लगभग छह माह पहले सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी थी। उस महिला ने रिम्स में युवती की सिरकटी बॉडी देखने के बाद कहा था कि यह शव उसकी लापता बेटी का ही लग रहा है। रिम्स में युवती की डेड बॉडी देखने के बाद कहा था उसकी बेटी के पांव में भी तिल के इसी तरह के निशान हैं।

महिला ने बेटी से फोन पर लगातार बात करनेवाले एक युवक का नाम लेकर गुमशुदगी और हत्या में उसका हाथ होने की आशंका व्यक्त की थी। महिला की सूचना के आधार पर आज पुलिस ने जब उस युवती के ब्वॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर उससे पूछताछ की तो उसने जानकारी दी कि उसकी दोस्त जीवित है। रांची के ही पिस्का मोड़ में रह रही है। इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।
अरोमांझी पुलिस की हाथ अब युवती की सिरकटी बॉडी के मामले में एक बार फिर खाली हैं। युवती का कटा सिर बरामद करने के लिए दर्जनों पुलिसकर्मी आज चौथे दिन भी जंगलों की खाक छानते रहें।