रांची: युवती की मर्डर मामले में छह दिन में कदम नहीं पहुंची पुलिस, जानकारी देने पर मिलेंगे पांच लाख रुपये इनाम
राजधानी रांची की पुलिस ओरमांझी के जीराबार जंगल से तीन जनवरी को बरमद की गयी एक युवती का सिर कटा बॉडी के मामले में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने इस मामले में सुराग देने वाले को पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
- कटा सिर कौन कहे छह दिनों में नहीं मिला कुछ सुराग
- ओरमांझी के जीराबार जंगल से तीन जनवरी को मिली थी एक युवती का सिर कटा बॉडी
रांची। राजधानी रांची की पुलिस ओरमांझी के जीराबार जंगल से तीन जनवरी को बरमद की गयी एक युवती का सिर कटा बॉडी के मामले में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने इस मामले में सुराग देने वाले को पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा सहित एसआइटी टीम शुक्रवार को मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची।आसपास के इलाके में सर्च चलाया गया। जंगल में युवती की कटी सिर की तलाश में दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी को लगाया गया था। एसआइटी में शामिल सिल्ली डीएसपी चंद्र शेखर, डीएसपी हेडक्वार्टर (वन) नीरज कुमार, डीएसपी यशोधरा,ओरमांझी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो समेत कई अफसर ही मौके पर मौजूद थे।
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस अपने लोवल से युवती की पहचान व घटना में शामिल लोगों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयासरत है। क्रिमिनलों के बारे में सूचना देने वालों की भी राशि को बढ़ाया गया है। यह राशि अब बढ़कर पांच लाख हो गयी है। सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा।इनाम की राशि तीसरी बार बढ़ायी गयी है। पहले 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया। अब इनाम की राशि पांच लाख कर दी गयी है।
सिर कटा बॉडी हुई थी बरामद
पुलिस जिस युवती का शव जीराबार जंगल से बरामद की थी उसकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बतायी गयी है। युवती की लंबाई लगभग पांच फ़ीट, रंग गेहुआ, शरीर दुबला पतला और दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बांधा हुआ है। बॉडी की पहचान के रूप में दाहिने पैर के तलवे पर काले रंग का तिल और दाहिने हाथ में भी काले रंग का तिल पाया गया है।
न पहचान हो सकी और न ही कटी सिर मिली
युवती की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। न ही उसका कटा सिर मिला है। क्रिमिनलों के बारे में भी कुछ पता नहीं चल रहा है। घटना के छह दिन बीते जाने के बाद भी पुलिस लाठी पिट रही है। मामले में एक भी सुराग नहीं मिल पाया है। आशंका है कि युवती की मर्डर कहीं और कर उसका बॉडी ओरमांझी लाकर फेंका गया है। पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद ली, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला गया है। उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव थे, उसकी जानकारी लेकर भी मामले की जांच की जा रही है।