नई वैक्सीनेशन पॉलिसी के पहले दिन देश में बना रिकॉर्ड, 80 लाख से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन, पीएम मोदी ने कहा- वेलडन इंडिया

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सेंट्रल गवर्नमेंट की नई वैक्सीनेशन पॉलिसी इंटरनेशनल योग दिवस के मौके से सोमवार से प्रभावी हो गई है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने जानकारी दी है कि आज संशोधित दिशा- निर्देश लागू होने के पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए रात आठ बते तक 80,95,314 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गईं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

नई वैक्सीनेशन पॉलिसी के पहले दिन देश में बना रिकॉर्ड, 80 लाख से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन, पीएम मोदी ने कहा- वेलडन इंडिया
  • कोरोना वैक्सीनेशन में टॉप पर रहा मध्य प्रदेश, एक दिन में 15 लाख लोगों को दी वैक्सीन

दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सेंट्रल गवर्नमेंट की नई वैक्सीनेशन पॉलिसी इंटरनेशनल योग दिवस के मौके से सोमवार से प्रभावी हो गई है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने जानकारी दी है कि आज संशोधित दिशा- निर्देश लागू होने के पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए रात आठ बते तक 80,95,314 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गईं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि आज की रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन की संख्या प्रसन्न करने वाली है। कोविड से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई, जिन्होंने वैक्सीन लगवाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके। वेल डन इंडिया।

स्टेट के पास तीन करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध

हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार, राज्यों के पास अभी तीन करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं। आगे उनके प्रदर्शन के हिसाब से वैक्सीन की सप्लाई की जायेंगी। सेंट्रल ने स्टेट से वैक्सीन की सप्लाई की चिंता छोड़कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने और पर्याप्त कोल्ड चेन की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा है।

स्टेट का काम निगरानी का

एक मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन के फोर्थ फेज में  50 परसेंट वैक्सीन खरीदती थी। 25 परसेंट स्टेट गवर्नमेंट और 25 परसेंट प्राईवेट हॉस्पीटल का कोटा तय किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने सात जून को 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्री टीका लगाने का एलान किया था। इसके तहत अब स्टेट गववर्नमेट के कोटे की 25 परसेंट वैक्सीन भी सेंट्रल खरीदेगा और उन्हें राज्यों को देगा। स्टेट का काम सिर्फ टीके लगाने और उस पर निगरानी रखने को होगा।

इस साल सभी पात्र लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट

गवर्नमेंच ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने का टारगेट रखा है। इस वर्ग की आबादी लगभग 90-95 करोड़ के बीच है। इसके हिसाब से 180-190 करोड़ डोज लगाने की जरूरत पड़ेगी। रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 27.62 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

प्रतिदिन 80-90 लाख डोज लगाने का टारगेट

वर्तमान समय में रोजाना औसतन 30 लाख वैक्सीन लगाये जा रहे हैं। इस तरह जून तक कुल 30 करोड़ डोज लगा दी जायेंगी। उसके बाद सरकार के पास छह महीने यानी 180 दिन बचेंगे। इसमें 150-160 करोड़ डोज लगानी होगी। इस तरह प्रतिदिन औसतन 80-90 लाख डोज लगाने की जरूरत होगी। सरकार की कोशिश जुलाई के अंत तक प्रतिदिन एक करोड़ डोज लगाने की है।
कोरोना वैक्सीनेशन में टॉप पर रहा मध्य प्रदेश, एक दिन में 15 लाख लोगों को दी वैक्सीन
वैक्सीनेशन में आज मध्य प्रदेश टॉप रहा, जहां 15 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 10 लाख वैक्सीन एक ही दिन में लगाने का टारगेट फिक्स किया था, लेकिन हेल्थ वर्कर्स ने टारगेट से डेढ़ गुना ज्यादा टीके लगा दिए। स्टेट में कुल 15,42,632 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। मध्य प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा है, जहां एक ही दिन में 10,67,734 वैक्सीन लगाये गये। तीसरा नंबर उत्तर प्रदेश का रहा है, जहां कोरोना के छह लाख से ज्यादा टीके एक ही दिन में लगाए गए। गुजरात में भी 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लिये हैं। वहीं हरियाणा में 4.72 लाख और बिहार में 4.70 लाख कोरोना वैक्सीन लगाये गये हैं।