Repuplic Day 2023 : गवर्नर ने रांची और CM ने दुमका में झंडा फहराया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गवर्नर रमेश बैस ने गुरुवार को रांची मोरहाबादी मैदान और सीएमहेमंत सोरेन ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया।
- पिछड़ों के लिए कर रहे विशेष प्रयास: हेमंत
- सरकार ने अपने गठन से लेकर अबतक जन कल्याण के अनेक कार्य किये: गवर्नर
रांची। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गवर्नर रमेश बैस ने गुरुवार को रांची मोरहाबादी मैदान और सीएमहेमंत सोरेन ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया।
यह भी पढ़ें:Repuplic Day 2023 : बिहार में गणतंत्र दिवस पर मंच पर ही भिड़े MLA और एक्स MP, गाली-गलौज और हाथापाई
आप सभी को गणतंत्र दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार। https://t.co/Eu0dQipHIz
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 26, 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संकल्प लिए थे कि किये गये वायदों को पूरा करेंगे। इसी कड़ी में पुरानी पेंशन योजना को एक अक्टूबर 2022 से लागू किया गया है। 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति परिभाषित करने के साथ अजा, अजजा और पिछड़ा वर्ग के लिए प्रतिशत बढ़ाने का विधेयक पारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। हरा राशनकार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, फूलोझानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना और सर्वजन पेंशन योजनाएं शुरू की गई है।गवर्नर रमेश बैस ने मोरहाबादी मैदान पहुंचने से पहले दीपाटोली स्थित झारखंड युद्ध स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मोरहाबादी मैदान में सुबह नौ बजे झंडारोहण कर झंडे को सलामी दी। गवर्नर ने सशस्त्र बल संयुक्त के परेड का निरीक्षण किया।
22 जिलों के कुल 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित
गवर्नर ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार ने अपने गठन से लेकर अबतक जन कल्याण के अनेक कार्य किए हैं और कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत की है। राज्य के 22 जिलों के कुल 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, जहां लगभग 30 लाख से अधिक किसानों की आजीविका प्रभावित हुई है।उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत सुखाड़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्काल राहत देने के लिए 3500 रुपये की राहत अनुदान राशि उपलब्ध करा रही है। महिलाओं के स्वावलंबन के साथ उनके सम्मान और सामाजिक अधिकारों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी श्रमिक समृद्धि योजना के द्वारा बालिकाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बना रही है।
गवर्नर ने कहा कि राज्य के मानव संसाधन का समुचित उपयोग करने और युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार योग्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों के निर्वहन हेतु सर्वजन पेंशन योजना चला रही है। इसके अंतर्गत सभी योग्य वृद्धा, विधवा, और दिव्यांग पेंशनधारियों को पेंशन योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इस योजना से लगभग 20 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है।
नागरिक और सरकार ईमानदारी से काम करें तो झारखंड होगा खुशहाल
गवर्नर ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यदि सरकार और नागरिक दोनों अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो हम निश्चित ही एक सशक्त और खुशहाल झारखंड का निर्माण करने में सफल होंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों की ओर से तैयार झांकियां भी प्रदर्शित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट परेड करनेवाली टुकड़ियों और झांकियों को पुरस्कृत किया गया। इधर, प्रत्येक साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित होनेवाला ऐट होम कार्यक्रम और सामूहिक बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम इस बार शुक्रवार को होगा। राजभवन के अशोक वाटिका में प्रस्तावित इस कार्यक्रम में गवर्नर, सीएम व मिनिस्टर सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।