अग्निपथ के खिलाफ 11 स्टेट में बवाल, उग्र प्रदर्शन , उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में ट्रेनें फूंकीं, दो की मौत
सेंट्रल गवर्नमेंट की आर्मी में बहाली की नई योजना 'अग्निपथ' योजना देशभर में विरोध लगातार बढ़ रहा है। बि हार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरिया णा और उत्तराखंड समेत देश के 11 स्टेट में मं् इस योजना को लेकर जमकर हबवाल हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बिहार, यूपी व तेलंगाना में कई ट्रेनें फूंक दीं। कई जगह रेलवे ट्रैक और सड़क जाम किया गया।अब तक दो लोगों की मौत हुई है।
- सिंकदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत
- रेलवे की संपत्ति को न पहुंचाएं नुकसान: रेल मिनिस्टर
नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट की आर्मी में बहाली की नई योजना 'अग्निपथ' योजना देशभर में विरोध लगातार बढ़ रहा है। बि हार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरिया णा और उत्तराखंड समेत देश के 11 स्टेट में मं् इस योजना को लेकर जमकर हबवाल हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बिहार, यूपी व तेलंगाना में कई ट्रेनें फूंक दीं। कई जगह रेलवे ट्रैक और सड़क जाम किया गया।अब तक दो लोगों की मौत हुई है।
सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत
अग्निपथ योजना के विरोध में सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तेलंगाना के हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट राजा राव ने कहा कि हॉस्पिटल लाये गये 13 लोगों में एक की मौत हो गई। घायलों में एक व्यक्ति की हा लत गंभीर है। उसके सीने में चोट आई है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।आंदोलनकारियों ने 'अग्निपथ' योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है। सरकार इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं दिख रही है।
बिहार में डिप्टी CM रेणु देवी, बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला
बिहार के बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी CM रेणु देवी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया। बीजेपी एमएलए विनय बिहारी की गाड़ी पर पथराव किया गया। सासाराम और मधेपुरा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस को फूंक दिया। एक दिन पहले नवादा में भाजपा कार्यालय को जला दिया गया था। एमएलए अरुण देवी समेत दो एमएलए पर हमले हुए थे।लखीसराय में जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान एक 25 वर्षीय यात्री की मौत हुई है। आगजनी के दौरान वो ट्रेन में मौजूद था। आग की चपेट में आने से वो झुलस गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिहार राजधानी पटना समेत 25 जिलों में जमकर उपद्रव हुआ। दानापुर और लखीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आगजनी की गई। नौ ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर पथराव किया गया। कुछ जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की। समस्तीपुर में दो, लखीसराय में दो, दानापुर, फतुहा, आरा और सुपौल में एक-एक पैसेंजर ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है।
आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की है। टिकट काउंटर से लगभग तीन लाख रुपए लूट लिए हैं। बेतिया में यात्रियों को ट्रेन से उताकर मारपीट की गई।प्रदर्शनकारियों ने इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। एसी बोगी समेत करीब 4 कोच धू धू कर जले।L&T मेट्रो रेल लिमिटेड हैदराबाद ने ट्वीट करके बताया- शहर में कुछ गड़बड़ी के कारण, हैदराबाद मेट्रो रेल की तीनों लाइनों को अगली सूचना तक बंद किया जाता है।राजस्थान के भरतपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया। आंदोलन के कारण 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को कुछ समय के लिए रद्द किया गया है।
बिहार के 25 जिलों में उग्र प्रदर्शन, कई ट्रेनें फूंककर ट्रैक पर आगजनी; डिप्टी CM के घर पर हमला
बिहार में 25 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। समस्तीपुर में दो, लखीसराय में दो, आरा और सुपौल में एक-एक समेत नौ पैसेंजर ट्ट्रेनों ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है। बिहार के ही दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम किया था। इसमें एक स्कूल बस फंस गई। बच्चों ने प्रदर्शन करने वालों के हाथों में डंडे देखे तो वे रोने लगे। पुलिस ने पहुंचकर बस को निकलवाया।वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है।
उत्तर प्रदेश:अलीगढ़ में फूंकी चौकी, दारोगा की जलाई कार
उत्तर प्रदेश क अलीगढ़ में भी प्रदर्शनकारि यों जमकर हंगामा किया है। अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुल स स्टेशन की बिल्डिंग और एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया । प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर टप्पल में बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन में युवाओं ने आग लगा दी। सैकड़ों युवाओं ने पहले रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, फिर कई गाड़ियों के शीशे तोड़े। पुलिस ने एक उपद्रवी को हिरासत में लिया है। आगरा, अलीगढ़ में युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर में युवाओं ने नारेबाजी की। हालात इतने बेकाबू हुए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मेरठ, देवरिया, सीतापुर के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने विरोध किया। फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ करने के साथ ही जाम लगा दिया । यूपी के बुलंदशहर, मेरठ, आगरा, मथुरा, वाराणसी, उन्नाव, गोरखपुर, गोंडा, रायबरेली और बलिया जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
राजस्थान: भरतपुर में पथराव, रेलवे ट्रैक जाम
भरतपुर में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने उग्र आंदोलन किया। रेलवे ट्रैक जाम करकाफी संख्या में युवा पटरियों पर बैठ गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों के पत्थर लगे। एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया। बाद में पुलिस ने युवाओं को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इंदौर रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने हंगामा कर दिया। वे सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं।छात्रों ने पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी रोक दी। इंदौर से उज्जैन जाने वाली मेमू सहित दो ट्रेन को निरस्त किया गया है।
हरियाणा: नारनौल में तोड़फोड़-जींद में रेल ट्रैक जाम
हरियाणा में शुक्रवार सुबह अग्निपथ योजना का विरोध में नारनौल शहर में बस स्टैंड पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया और विरोधी नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। महावीर चौक और बस स्टैंड से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है। जींद,हिसार,फतेहाबाद,रोहतक समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है।जींद के नरवाना में युवाओं ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। जींद में किया।
झारखंड: रांची, पलामू, बोकारो व धनबाद में प्रदर्शन
सेंट्रल गवर्नमेंट की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को रांची, धनबाद, बाकोरा व डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्स किएl युवाओं ने अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग की l : बोकारो रेलरे वे स्टेशन के पास प्रदर्शन कर रहे युवा ओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
पश्चिम बंगाल में नौ ट्रेनें रद्द
पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे प्रदर्शन के कारण नौ ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे की ओर से यह घोषणा अग्निपथ स्कीम के खिलाफ उग्र आंदोलन के बाद सामने आई है। पश्चिम बंगाल में सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों ने रैलियां निकालीं और कई क्षेत्रों में ट्रेनों को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि हालांकि पथराव या आगजनी जैसी किसी हिंसक घटना की कोई खबर नहीं है। न ही कोई घायल नहीं हुआ।