JNU में शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में बवाल, ABVP और लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं में झड़प
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। ABVP और वामपंथी स्टूडेंट यूनियन के चात्रों के बीच झड़प हुई है। एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। ABVP और वामपंथी स्टूडेंट यूनियन के चात्रों के बीच झड़प हुई है। एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:New Delhi: Asaduddin Owaisi के घर पर पत्थरबाजी, कंपलेन के बाद पहुंचे पुलिस अफसर ने की छानबीन
Delhi | ABVP members in JNU alleged portrait of Shivaji Maharaj was vandalised (19.02)
— ANI (@ANI) February 19, 2023
On the occasion of Shivaji Jayanti, we kept a portrait at student activity centre, but students from SFI threw it outside the room while garland was thrown in the dustbin: JNU ABVP Secretary pic.twitter.com/kuY7i0Izbw
एबीवीपी ने रविवार को शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें बवाल हुआ है।डायस पर शिवाजी की तस्वीर रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर छात्र उनके जीवन गाथा का स्मरण कर रहे थे। परिषद का आरोप है कि इसी दौरान वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्रों ने र्फ कार्यक्रम में अवरोध डाला। शिवाजी तस्वीर को उठाकर फेंक दिया और कहा कि यहां शिवाजी नहीं चलेंगे।
ABVP members kept Shivaji's portrait at JNUSU office for which permission from JNUSU delegation was needed. Despite that, they did it illegally. Other students came there & removed all portraits for screening programme due to which fight broke out b/w two groups:JNU NSUI Gen Secy pic.twitter.com/TXdJYSlTMH
— ANI (@ANI) February 19, 2023
जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने आरोप लगाया कि आइआइटी बाम्बे के एक स्टूडेंट के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले गये मार्च के बाद एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों ने उन लोगों के कार्यक्रम में अवरोध पैदा करने की कोशिश की। एबीवीपी ने आरोपों से इनकार किया है। कैंपस में बवाल के बाद पुलिस ने दोनों छात्र संगठनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।