JNU में शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में बवाल, ABVP और लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं में झड़प

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। ABVP और वामपंथी स्टूडेंट यूनियन के चात्रों के बीच झड़प हुई है। एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई का आरोप लगाया है। 

JNU में शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में बवाल, ABVP और लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं में झड़प

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। ABVP और वामपंथी स्टूडेंट यूनियन के चात्रों के बीच झड़प हुई है। एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें:New Delhi: Asaduddin Owaisi के घर पर पत्थरबाजी, कंपलेन के बाद पहुंचे पुलिस अफसर ने की छानबीन


एबीवीपी ने रविवार को शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें बवाल हुआ है।डायस पर शिवाजी की तस्वीर रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर छात्र उनके जीवन गाथा का स्मरण कर रहे थे। परिषद का आरोप है कि इसी दौरान वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्रों ने र्फ कार्यक्रम में अवरोध डाला। शिवाजी तस्वीर को उठाकर फेंक दिया और कहा कि यहां शिवाजी नहीं चलेंगे।

जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने आरोप लगाया कि आइआइटी बाम्बे के एक स्टूडेंट के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले गये मार्च के बाद एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों ने उन लोगों के कार्यक्रम में अवरोध पैदा करने की कोशिश की। एबीवीपी ने आरोपों से इनकार किया है। कैंपस में बवाल के बाद पुलिस ने दोनों छात्र संगठनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।