जज मर्डर केस की SIT जांच तेज, हादसे का वीडियो फुटेज वायरल करने के आरोप में SI सस्पेंड, 243 संदिग्धों से पूछताछ, 17 कस्टडी में
एडीजे 8 उत्तम आनंद मौत मामले में पुलिस की इन्विस्टिगेशन तेज हो गयी है।एसएसपी संजीव कुमार ने हादसे का वीडीओ वायरल करने के आरोप में धनबाद पुलिस स्टेशन के एसआइ आदर्श कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले ऑटो चोरी की एफआइआर में देरी करने के आरोप में पाथरडीह पुलिस स्टेशन केऑफिसर इंचार्ज उमेश मांझी को सस्पेंड किया गया था।
- ढाई सौ ऑटो जब्त
- 53 होटलों में चला सर्च
धनबाद। एडीजे 8 उत्तम आनंद मौत मामले में पुलिस की इन्विस्टिगेशन तेज हो गयी है।एसएसपी संजीव कुमार ने हादसे का वीडीओ वायरल करने के आरोप में धनबाद पुलिस स्टेशन के एसआइ आदर्श कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले ऑटो चोरी की एफआइआर में देरी करने के आरोप में पाथरडीह पुलिस स्टेशन केऑफिसर इंचार्ज उमेश मांझी को सस्पेंड किया गया था।
एसआइटी चीफ ने की मैराथन बैठक
एसआइटी चीफ एडीजी (ऑपरेशन) संजय आनंद लाटकर तीन दिनों से धनबाद में कैंप कर रहे हैं। प्रतिदिन टीम के साथ बैठकर कर मामले की जांच को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। मामले में रिमांड पर लिये गये आरोपी लखन वर्मा व राहुल वर्मा से कई राउंड पूछताछ की गयी है। ऑटो मालकिन के हसबैंड रामदेव लोहार से भी एसआइटी कई राउंड पूछताछ की है। एसआईटी ने रविवार को भी धनबाद सर्किट हाउस में जज मौत मामले में मैराथन बैठक की। पुलिस दर्जनों मोबाइल का कॉल डिटेल निकालकर सत्यापन कर रही है।
जेल में बंद कई बड़े क्रिमिनलों से पूछताछ
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिले विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में चलाये गये रेड में 243 संदिग्ध पुराने दागियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन संदिग्धों के ऊपर अलग-अलग पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज है।जिले में शनिवार की रात 53 होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 17 लोगों को अरेस्ट किया गया है। धनबाद जेल में बंद कई बड़े क्रिमिनलों से पूछताछ की गयी है। लगभग ढाई सौ वैसे ऑटो को चिन्हित किया गया है जिनकी जांच में कई तरह की गड़बड़ियां मिली है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मेजर ड्राइव चला कर शनिवार रात से रविवार सुबह तक धनबाद के सभी 55 पुलिस स्टेशन से कुल 243 संदिग्धों को कस्टडी में लेकर उनसे अलग-अलग पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई। इसमें अलग-अलग कांडो में संलिप्त 17 क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जज मौत मामले में सभी बिन्दुओ पर जाँच जारी है।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि एडीजे उत्तम आनंद की रणधीर वर्मा चौक के समीप ऑोटो ने पीछए से धक्का मार दिया था। जज को आनन-फानन में एसएनएमएमसीच ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। जिस ऑटो से जज उत्तम आनंद को टक्कर मारी गई थी उस ऑटो के चोरी के संबंध में पाथरडीह भोरिक खटाल निवासी सुगनी देवी ने 28 जुलाई को पाथरडीह पुलिस स्टेशन कंपलेन की थी। लेकिन थाना प्रभारी ने 24 घंटे तक मामले में संज्ञान नहीं लिया। जब खुलासा हुआ कि इसी ऑटो से उत्तम आनंद को टक्कर लगी है तब आनन-फानन में एफआइआर दर्ज की गई। हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि जिस ऑटो को सुगनी देवी चोरी का बता रही है। उस ऑटो को उसके हसबैंड रामदेव लोहार ने ही लखन वर्मा और राहुल वर्मा के साथ मिल कर साजिश के तहत चोरी कराई थी। ऑटो को गायब कराकर रामदेव इंश्योरेंस का दावा करने वाला था। लखन वर्मा और राहुल वर्मा को अरेस्ट कर रिमांड पर ली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार की रात रामदेव को दबोच लिया।