धनबाद: IIT ISM के स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्लेटफार्म देगा एसपीई
आईआईटी आईएसएम धनबाद के एसपीई चैप्टर, टैक्सास एंड एम यूनिवर्सिटी एसपीई चैप्टर के स्टूडेंट्स मिलकर Research work करेंगे।दोनों इंस्टीच्युट्स के एसपीई चैप्टर ने इंटर चैप्टर रिसर्च एक्सचेंज प्रोग्राम की घोषणा की है।
- एसपीई चैप्टर, टैक्सास एंड एम यूनिवर्सिटी एसपीई चैप्टर के स्टूडेंट्स मिलकर रिसर्च करेंगे
- दोनों इंस्टीच्युट के एसपीई चैप्टर ने इंटर चैप्टर रिसर्च एक्सचेंज प्रोग्राम की घोषणा की
धनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद के एसपीई चैप्टर, टैक्सास एंड एम यूनिवर्सिटी एसपीई चैप्टर के स्टूडेंट्स मिलकर Research work करेंगे।दोनों इंस्टीच्युट्स के एसपीई चैप्टर ने इंटर चैप्टर रिसर्च एक्सचेंज प्रोग्राम की घोषणा की है।
स्टूडेंट को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक बेहतर मंच
एसपीई चैप्टर स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने का बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया करायेगा। आईआईटी आईएसएम और टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के अलावे कोलोराडो स्कूल ऑफ माइंस, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास,ऑस्टिनआरजीआईपीटी स्टूडेंट चैप्टर तथा आईआईटी मद्रास के साथ भी Participation करने का मौका मिलेगा।स्टूडेंट को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक बेहतर मंच के साथ-साथ कई तरह के अनुभव भी मिलेंगे। तेल और गैस उद्योग के अलावा ऊर्जा के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न चुनौतियां यह बारे में भी अपने अनुभवों को इंटरनेशनल लेवल पर शेयर करेंगे।
सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग कंपीटीशन
स्टूडेंट्स इस दौरान एक दूसरे से प्राप्त की गई जानकारी का अनुभव भी हासिल कर सकेंगे। आईआईटी आईएसएम के स्टूडेंट्स को इस मंच पर मेधावी छात्रों से भी मिलने का अवसर मिलेगा। इसमें केवल पीजी ही नहीं बल्कि यूजी के स्टूडेंट्स के साथ-साथ पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा।सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग कंपीटीशन भी आयोजित की जायेंगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत करना होगा। शॉर्ट लिस्टेड स्टूडेंट्स को इन कंटीटीशन्स में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए एसपीई चैप्टर ने फरवरी में आवेदन मांगा था। इसके बाद आईएसएम की कुल 18 टीम इस कंपीटीशन में भाग ले रही है। यह कंपीटीशन पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स को गूगल या जूम एप के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन देना होगा।