साहिबगंज: आरपीएफ ने Jamalpur-Howrah Express से 14.50 लाख कैश और 3.372 किलो चांदी के साथ एक को किया अरेस्ट
साहिबगंज आरपीएफ ने जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 14.50 नकद व तीन किलो 372 ग्राम चांदी के साथ जितेंद्र कुमार साह नामक युवक को पकड़ा है। वह रुपये व चांदी लेकर भागलपुर से हावड़ा जा रहा था।आरपीएफ की ओर से मामले की सूचना साहिबगंज इनकम टैक्स व धनबाद इनकम टैक्स को दी गई है। धनबाद से इनकम टैक्स की साहिबगंज पहुंच चुकी है। इनकम टैक्स अब युवक के साथ कैश व चांदी को ले जायेगी। जब्त चांदी में 2.870 किलो चांदी का दाना व 0.502 किलो चांदी का आभूषण है।
- धनबाद इनमक टैक्स करेगा जांच
साहिबगंज। साहिबगंज आरपीएफ ने जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 14.50 नकद व तीन किलो 372 ग्राम चांदी के साथ जितेंद्र कुमार साह नामक युवक को पकड़ा है। वह रुपये व चांदी लेकर भागलपुर से हावड़ा जा रहा था।
आरपीएफ की ओर से मामले की सूचना साहिबगंज इनकम टैक्स व धनबाद इनकम टैक्स को दी गई है। धनबाद से इनकम टैक्स की साहिबगंज पहुंच चुकी है।इनकम टैक्स अब युवक के साथ कैश व चांदी को ले जायेगी। जब्त चांदी में 2.870 किलो चांदी का दाना व 0.502 किलो चांदी का आभूषण है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 10.25 बजे सूचना मिली कि जमालपुर -हावड़ा एक्सप्रेस में भागलपुर में एक व्यक्ति बी वन कोच के बर्थ नंबर 31 पर सवार हुआ है। उसके पास काफी मात्रा में कैश, चांदी का दाना व ज्वेलरी है। इसके बाद एक टीम का गठन कर ट्रेन में रेड की गई। आरपीएफ ने जितेंद्र कुमार साह को बैग के साथ उतार लिया। बैग की तालाशी ली तो उसमें कैश, चांदी का दाना व ज्वेलरी मिला।
दर्शनाथ घोष लेन टिकियापाड़ा स्टेशन हावड़ा निवासी जितेंद्र कुमार साह ने आरपीएफ को बताया कि उसके बहनोई अमित गुप्ता की कोलकाता के नलिन सेठ रोड, बारा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है। वह चांदी का सामान वहां ले जा रहा है। वह इतनी राशि कहां से लाया है इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। कागजात पेश करने के लिए उसे कुछ समय भी दिया गया लेकिन वह कोई कागजात नहीं पेश कर सका। फिलहाल वह आरपीएफ की कस्टडी में है।