झारखंड: गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे के खिलाफ पुलिस मेंस एसोसिएशन ने मांगी FIR की अनुमति, DGP ने एडीजी को दिया जांच का आदेश
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी को आवेदन देकर बीजेपी को गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है। एसोसिएशन के आवेदन पर डीजीपी ने एडीजी (हेडक्वार्टर) मुरारी लाल मीणा को पूरे मामले की मॉनीटरिंग व जांच का आदेश दिया है।
रांची। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी को आवेदन देकर बीजेपी को गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है। एसोसिएशन के आवेदन पर डीजीपी ने एडीजी (हेडक्वार्टर) मुरारी लाल मीणा को पूरे मामले की मॉनीटरिंग व जांच का आदेश दिया है।
एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव के साइन से डीजीपी को आवेदन दिया गया है। आवेदन में एमपी निशिकांत दुबे पर दुर्भावना से ग्रस्त होकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष को फंसाने, ट्वीटर पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने और यौन शोषण पीड़िता का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का आरोप लगाया गया है। एमपी निशिकांत दुबे से पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के जानमाल के नुकसान की आशंका जताई गई है।
उल्लेखनीय है कि एमपी निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रसिडेंट राकेश पांडेय ने एमएलए प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न का केस करने वाली महिला को केस उठाने का दबाव बनाया। वहीं राकेश कुमार पांडेय का कहना है कि उन्होंने पूर्व में निशिकांत दुबे के पुलिस विरोधी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद उन्होंने उनपर एक साजिश के तहत यह आरोप लगाया है। उन्होंने केस उठाने के संबंध में किसी से भी कोई बातचीत नहीं की है।