Satyapal Malik Interview : राहुल गांधी ने लिया सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू, यूट्यूब व ट्विटर पर शेयर किया Video

केरल के वायनाड से कांग्रेस एमपी राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर के एक्स गवर्नर सत्यपाल मलिक मलिक का इंटरव्यू लिया है। राहुल ने जम्मू-कश्मीर के हालात, गौतम अडानी और पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे पर सवाल पूछे। सत्यपाल मलिक के राजनीतिक सफर को लेकर भी राहुल नेकई बातेंपूछीं। राहुल ने इस इंटरव्यू के लगभग तीस मिनट के वीडियो को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर किया है। 

Satyapal Malik Interview : राहुल गांधी ने लिया सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू, यूट्यूब व ट्विटर पर शेयर किया Video
सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लेते राहुल गांधी।
  • अडानी और पुलवामा पर पूछे सवाल
  • मलिक ने बताये पुलवामा हमले के कारण

नई दिल्ली। केरल के वायनाड से कांग्रेस एमपी राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर के एक्स गवर्नर सत्यपाल मलिक मलिक का इंटरव्यू लिया है। राहुल ने जम्मू-कश्मीर के हालात, गौतम अडानी और पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे पर सवाल पूछे। सत्यपाल मलिक के राजनीतिक सफर को लेकर भी राहुल नेकई बातेंपूछीं। राहुल ने इस इंटरव्यू के लगभग तीस मिनट के वीडियो को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर किया है। 

यह भी पढ़ें:Patalkot Express Fire: आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, तीन कोच जले,  तीन घायल, पैसेंजर्स ने ट्रेन से कूदकर बचायी जान


खामियों के चलते हुआ पुलवामा अटैक 
राहुल व सतपाल के बीच प्रमुख तौर से पुलवामा अटैक, जम्मू-कश्मीर की स्थिति और अदानी के मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही राहुल गांधी, सत्यपाल मलिक से उनके पुराने दिनों को लेकर भी बात करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी के ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किये गये बातचीत के वीडियो में मलिक ने 2019 पुलवामा हमले के लिए सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराया।  उन्होंने यह बात भी दोहराई है कि 'दो चैनलों को उन्होंने बताया कि यह हमला हमारी गलती से हुआ, लेकिन मुझसे कहा गया कि इसे कहीं भी न कहें। मुझे लगा कि मेरे बयानों से जांच पर असर पड़ सकता है, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। इसका इस्तेमाल चुनाव के उद्देश्य से किया गया। हमले के बाद तीसरे दिन पीएम मोदी ने भाषण दिया, जिसमें उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया।'

CRPF ने की थी पांच विमानों की मांग
इंटरव्यू में सतपाल मलिक ने कहा कि CRPF की ओर से पांच विमानों के लिए आग्रह किया गया था, लेकिन चार महिनों तक उनका आवेदन होम मिनिस्टरी में पड़ा रहा, जिसे बाद में अस्वीकार कर दिया गया। फिर वे सड़क के रास्ते ही गये। सीआरपीएफ के जवानों से जो गाड़ी टकराई थी, वह 10 दिनों से घूम रही थी। मुझे कई लोगों ने बताया कि विस्फोटक टकरानेवाली गाड़ी 10 से 12 दिनों से घूम रही थी।
रोड से जाने का फैसला गलत
सतपाल मलिक ने बताया कि अगर उनसे विमानों के लिए कहा गया होता तो मैं तुरंत ही इंतजाम कर सकता था। मैंने बर्फ में फंसे छात्रों को विमान उपलब्ध कराया था। दिल्ली में किराये पर विमान आसानी के साथ उपलब्ध होते हैं। मलिक बताते हैं कि आवेदन अस्वीकार होने के बाद जवानों ने सड़क से जाने का फैसला किया, जिसे पहले से ही असुरक्षित माना जा रहा था। मलिक ने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद जब मैं गया तो उस ट्रैक पर ऐसी 8 से 10 लिंक रोड थीं, जो मुख्य मार्ग से मिलती थीीं। लेकिन कहीं भी ढंग से सिक्योरिटी फोर्स नहीं थी। रिवाज है कि ऐसे लिंक रोड्स पर फोर्स रहती है, जो दूसरे ट्रैफिक को कुछ वक्त के लिए रोक देती थी।
मलिक ने कहा कि मैं जब पुलवामा अटैक वाली जगह पर गया तो आंखों में आंसू आ गये।
सेंट्रल गवर्नमेंट वादा निभाने में विफल
सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार एमएसपी पर अपना वादा निभाने में विफल रही क्योंकि अदाणी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाये हैं। औने-पौने दाम पर फसलें खरीदीं, अगले साल उनकी कीमतें बढ़ेंगी और वह उन्हें बेचेंगे। अगर एमएसपी लागू होता है, तो किसान अपने उत्पाद सस्ती दर पर नहीं बेचेंगे।

सरकार का मणिपुर में कंट्रोल नहीं
राहुल गांधी के सात बतचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह सब अब सिर्फ छह महीने के लिए है। मैं लिखित में दे सकता हूं। वे सत्ता में वापस नहीं आयेंगे।