शशि थरूर का PM पर तंज, ट्विटर पर शेयर की BJP से 'क्लीन चिट' पाने वाले नेताओं की लिस्ट
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व कांग्रेस एमपी शशि थरूर ने बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। थरुर ने एसे नेताओं की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है, जिन पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और आज वह बीजेपी में शामिल हैं। इनमें से कुछ सेंट्रल मिनिस्टर तो कोई किसी स्टेट का सीएम है
नई दिल्ली। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व कांग्रेस एमपी शशि थरूर ने बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। थरुर ने एसे नेताओं की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है, जिन पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और आज वह बीजेपी में शामिल हैं। इनमें से कुछ सेंट्रल मिनिस्टर तो कोई किसी स्टेट का सीएम है।
यह भी पढ़ें:Delhi: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मिनिस्टर पोस्ट से दिया इस्तीफा, CMअरविंद केजरीवाल ने किया मंजूर
This is going around, so sharing as received. Always wondered about the meaning of न खाऊँगा न खाने दूँगा. I guess he was only talking about beef! pic.twitter.com/oggXdXX8Ac
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 28, 2023
शशि थरूर ने ट्विटर पर लिस्ट जारी करते हुए शशि
थरूर ने लिखा, 'इसकी चर्चा हो रही है, इसलिए जो मेरे पास आया, उसे शेयर कर रहा हूं। हमेशा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के नारे पर हैरानी होती है। मुझे लगता है कि यह बात शायद सिर्फ बीफ को लेकर कही गई थी।'शशि थरूर ने जो लिस्ट शेयर की है, उसमें राज्यसभा एमपी सेंट्रल मिनिस्टर नारायण राणे, कर्नाटक के एक्स सीएम बीएस येदियुरप्पा और पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी का नाम शामिल है। लिस्ट में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, लोकसभा एमपी भावना गवली, शिवसेना नेता यशवंत जाधव, एमएलए यामिनी जाधव और एमएलए प्रताप सरनाईक के भी नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के शीर्षक मेंलिखा गया है, क्या यही कानून के समक्ष समानता है?
उल्लेखनीय है कि बीजेपी में आने से पहले महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम की पार्टी चला रहे नारायण राणे पर 300 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट चलानेका आरोप लगा था। राणे के खिलाफ 2016 में ईडी नेअविघ्न ग्रुप के साथ मिलकर 300 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा था। हालांकि 2017 मेंउन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी ही पार्टी बना ली। इसके बाद 2019 में राणे ने अपने दल का विलय बीजेपी में कर लिया। वह भगवा दल का हिस्सा बन गये।
थरूर की ओर से शेयर की गई लिस्ट में कहा गया कि बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर भी नारदा स्कैम का मामला रहा है। तब वह टीएमसी मेंहुआ करते थे, लेकिन कुछ साल पहले ही वह बीजेपी में आ गये थे। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर वाटर सप्लाई स्कैम में शामिल होने का आरोप खुद बीजेपी ने ही लगाया था। महाराष्ट्र में शिवसेना की एमपी रहीं भावना गवली अब एकनाथ शिंदे गुट का हिस्सा हैं, जो बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं। लेकिन उन्हें भी ईडी की ओर से पांच बार समन जारी किये गये थे। बीएस येदियुरप्पा पर भी हाउसिंग प्रोजेक्ट में घूस लेनेका आरोप लगा था।