Begusarai Shoot Out In Bihar :सीरियल फायरिंग मामले में दो क्रिमिनल अरेस्ट ! सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम सात अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार दी।घूम-घूमकर अलग-अलग जगहों पर फायरिंग में जख्मी 11 लोगों में एक की मौत हो गई। वहीं समस्तीपुर जिले में बेगूसराय के रहने वाले दो लोगों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया गया है।
- बीजेपी का बंद, सड़कों पर सन्नाटा
पटना। बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम सात अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार दी।घूम-घूमकर अलग-अलग जगहों पर फायरिंग में जख्मी 11 लोगों में एक की मौत हो गई। वहीं समस्तीपुर जिले में बेगूसराय के रहने वाले दो लोगों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया गया है। बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने कुछ संदिग्ध लोगों को कस्टडी में लिये जाने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: तीन साल से एक ही जिले में जमे इंस्पेक्टर का होगा ट्रासंफर, पुलिस हेडक्वार्टर ने तैयार की लिस्ट
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में शाम पांच बजे के दो लोगों को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर भाग निकले। इसके 10 से 15 मिनट बाद तेघड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में भी दो लोगों को गोली मारी गयी। इसके बाद फुलवड़िया और चकिया ओपी के इलाके में क्रमश: दो और पांच लोगों को गोली मार दी गई। यह पूरा घटनाक्रम लगभग लगभग 40 मिनट तक चला। इस दौरान केवल रोडक से गुजर रहे राहगीरों को गोली मारी गई। बाइक सवार बदमाश रोड से गुजरते हुए लगभग30 किलोमीटर का सफर तय कर गए, लेकिन कही किसी ने उन्हें रोकने-टोकने की कोशिश नहीं की। नेशनल हाइवे तक पर पुलिस ने भी उन्हें नहीं रोका।
बेगूसराय फायरिंग की टाइमलाइन
मंगलवार शाम 05:00 बजे – बछवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में नीतीश कुमार को गोली मारी
मंगलवार शाम 05:03 बजे - बछवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में ही गौतम कुमार को गोली मारी
मंगलवार शाम 05:15 बजे - तेघड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के आधारपुर गांव के पास विशाल सोलंकी को गोली मारी
मंगलवार शाम 5:20 बजे - तेघड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के अयोध्या चौक पर दीपक कुमार को गोली मारी
मंगलवार शाम 5:30 बजे - फुलवडिय़ा पुलिस स्टेशन एरिया के बगडराहाडीह गांव के पास रोहित कुमार को गोली मारी
मंगलवार शाम 5:34 बजे - फुलवड़िया के पीपरा देवस के पास चंदन कुमार की गोली मारी, मौत
मंगलवार शाम 5:40 बजे - चकिया ओपी के मल्हीपुर गांव में गोली लगने से जितो पासवान जख्मी
मंगलवार शाम 5:41 बजे - मल्हीपुर गांव के पास फायरिंग में अभिषेक कुमार जख्मी
मंगलवार शाम 5:46 बजे - थर्मल पावर स्टेशन के पास की गयी फायरिंग में भरत यादव, प्रशांत कुमार रजक और रंजीत यादव जख्मी
लापरवाही में सात पुलिकर्मी सहित सात सस्पेंड
पुलिस पेट्रोलिंग टीम क्रिमिनलों के लगभग 30 किलोमीटर लंबे रूट पर कहीं भी उन्हें रोकने के लिए तत्पर नहीं दिखी। बेगूसराय के एसपी ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम की लापरवाही मानते हुए मामले में दो सब इंस्पेक्टर, दो एएशआइ सहित सात पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
समस्तीपुर में पकड़े गये बदमाश कौन
बेगुसराय में शूट आउट के बाद बाईक सवार क्रिमिनलों के पटना की ओर भागने की सूचना सामने आई। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने पटना के साथ ही नालंदा, खगड़िया और समस्तीपुर आदि जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया। इसी बीच समस्तीपुर के उजियारपुर में रात के लगभग पौने 10 बजे बाइक पर सवार दो संदिग्ध को पकड़ लिया। एनएच 28 पर बहिरा चौर के पास से पुलिस पास पिस्टल और कारतूस की के साथ दोनों को दबोचा। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बुधवार की दोपहर कहा कि यहां पकड़े गए दोनों युवकों का बेगूसराय की घटना से कोई वास्ता नहीं है।
बीजेपी का बेगुसराय बंद
बीजेपी में शूट आउट की घटना के विरोध में बुधवार को बेगूसराय बंद का आह्वान किया। सेंट्रल मिनिस्टर सह बेगूसराय एमपी गिरिराज सिंह भी बुधवार को बेगूसराय पहुंचे। उन्होंने फायरिंग में मारे गये चंदन के पैतृक गांव जाकर उनके बॉडी को कंधा भी दिया।
फायरिंग में 10 जख्मी व एक की मौत
बछवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया : दो
5.00 बजे नीतीश कुमार जख्मी
5.03 बजे गौतम कुमार जख्मी
तेघड़ा पुलिस स्टेशन एरिया: दो
5.15 : आधारपुर गांव : विशाल सोलंकी जख्मी
5.20 : अयोध्या चौक : दीपक कुमार जख्मी
फुलवडिय़ा पुलिस स्टेशन एरिया दो
5.30 : बगडराहाडीह : रोहित कुमार जख्मी
5.34 : पीपरा देवस : चंदन कुमार मौत
4. चकिया ओपी एरिया: पांच
5.40 : मल्हीपुर : जितो पासवान जख्मी
5.41 : मल्हीपुर : अभिषेक कुमार जख्मी
5.46 : थर्मल : भरत यादव , प्रशांत कुमार रजक व रंजीत यादव जख्मी