Shravani Mela 2022: बेटे को कंधे पर बैठा जालभिषेक करने चली देवघर, गीता देवी बोलीं-बाबा ने भरी कोख
कोयला राजधानी धनबाद की गोविंदपुर निवासी गीता देवी अपने पुत्र को कंधे पर बैठाकर सुलतानगंज से जल लेकर बाबाधाम देवघर जा रही है। महिला ने कहा बाबा ने कोख भरी है।
देवघर। कोयला राजधानी धनबाद की गोविंदपुर निवासी गीता देवी अपने पुत्र को कंधे पर बैठाकर सुलतानगंज से जल लेकर बाबाधाम देवघर जा रही है। महिला ने कहा बाबा ने कोख भरी है।
यह भी पढ़ें:बिहार: तेजस्वी यादव के वर्कआउट वीडियो वायरल, वजन घटाने को गजब का एक्सरसाइज, लगाया जीप में धक्का
श्रावणी मेला में आशुतोष औघड़दानी के तमाम भक्त कामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर पैदल जाते हैं।
झारखंड के धनबाद जिलांतर्गत गोविंदपुर की कांवरिया गीता देवी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होने के बाद अपने पुत्र को कंधे पर बैठाकर पैदल बाबाधाम जा रही हैं। वह बताती हैं कि शादी के बाद पांच वर्ष तक कोख नहीं भरने पर संतान प्राप्ति के लिए बाबा बैद्यनाथ की आराधना की। बाबा ने मनोकामना पूरी कर दी। बाबा का आभार जताने और उनका उपहार मुझे मिल गया है यह दिखाने के लिए पुत्र को कंधे पर बैठाकर पैदल जा रही हूं।