सिमडेगा: रात में वाहनों से वसूली कर रहे पुलिसवालों का वीडियो वायरल, पांच पुलिसकर्मी को एसपी ने किया सस्पेंड
सिमडेगा जिले में पीसीआर पोस्टेड पुलिस कर्मियों के द्वारा रात में वाहनों से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी शम्स तब्रेज ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए जांच में दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
सिमडेगा। सिमडेगा जिले में पीसीआर पोस्टेड पुलिस कर्मियों के द्वारा रात में वाहनों से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी शम्स तब्रेज ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए जांच में दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पीसीआर वैन द्वारा वाहनों से वसूली मामले में सस्पेंड होने वाले में एएसआइ ईश्वर मरांडी, हवलदार अनुज कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार महली, शिवा उरांव तथा अखिलेश तिर्की शामिल हैं। एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज ने कहा है कि पुलिस की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। जांच में दोषी पाये गये सभी पांच पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी।
एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो पिछले 22 मई का है। कंपलेन मिलने के बाद एसडीपीओ डेविड ए डोड्राय एवं इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के द्वारा जांच कराई गई। जांच में वीडियो की सत्यता प्रमाणित हुई है। इसके बाद कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पुलिसकर्मी वाहन चालक से अवैध रूप से रुपये ले रहा है।