साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला: पुलिस ने कोर्ट में समर्पित किया चार्जशीट, सुसाइड के लिए एसआइ कनौजिया जिम्मेदार
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले में कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दी है। पुलिस की अब तक इन्विस्टेशन में पता चला है कि रूपा ने अपने बैचमेट एसआइ शिव कुमार कनौजिया की प्रताडऩा से ही तंग आकर जान दे दी।
- एसआइ शिव कुमार कनौजिया की प्रताड़ना से ही तंग आकर दे दी जान
साहिबगंज। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले में कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दी है। पुलिस की अब तक इन्विस्टेशन में पता चला है कि रूपा ने अपने बैचमेट एसआइ शिव कुमार कनौजिया की प्रताडऩा से ही तंग आकर जान दे दी।
पुलिस इन्विस्टिगेशन पूरा होने पर मिले एवीडेंस के बाद पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी। वहीं रूपा के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। आदिवासी संगठनों की ओर से रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि रुपा की मर्डर हुई है। साजिश के तहत सुसाइड का रुप दिया गया है। झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली रुपा के मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर में धरना-प्रदर्शन भी हो चुका है।
साहिबगंज सरकारी आवास में फंदा से झूलते मिली थी बॉडी
साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा का कहना है कि महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने तीन मई को अपने आवास में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली थी। मेडिकल बोर्ड ने एक्सक्युटिव मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया था। मामले की संवेदनशीलता को देख डीएसपी (हेडक्वार्टर) के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी। जांच टीम की रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट कहा गया है कि एसआइ शिव कुमार कनौजिया ने रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया। यही कारण था कि उसने सुसाइड कर ली। मामले में एसआइ मनीषा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा की किसी प्रकार की संलिप्तता अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस शिव कुमार कनौजिया को अरेस्ट कर नौ मई को जेल भेज दिया था।