सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच CBI से कराने की PIL खारिज की, ED ने बिहार पुलिस से मांगी FIR की कॉपी
सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करने वाली पीआईएल को गुरुवार को खारिज कर दिया। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को काम करने देना चाहिए।
- कोर्ट ने कहा: पुलिस को करने दें अपना काम
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करने वाली पीआईएल को गुरुवार को खारिज कर दिया। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को काम करने देना चाहिए।
चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने कहा कि 'मुंबई पुलिस को उसका काम करने देना चाहि।र यदि कुछ है तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की जानी चाहिए। अल्का प्रिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मांग की गई थी कि सुशांत मामले की जांच को सीबीआई को सौंप देना चाहिए। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर बिहार में एफआईआर दर्ज कराई है। इधर ईडी ने बिहार पुलिस की एफआईआर की कांपी मांगी है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अगर आपके पास कुछ ठोस है, तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं। उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित रूप से मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। वह अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए पाए गये थे। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक 38 डायरेक्टर, प्रोड्युसर, एक्टर व एक्ट्रेस से पूछताछ की चुकी है। पुलिस इस मामले में श भट्ट, करण जौहर के सीईओ समेत कईयों के बयान दर्ज किये हैं। मामले में और कई एक्टर-एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है।देशभर में दिवंगत एक्टर के फैन्स मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी भी मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग कर चुके हैं।
सुशांत सिंह राजपूत केस में ED ने बिहार पुलिस से मांगी FIR की कॉपी
अकाउंट से गायब 15 करोड़ रुपये को लेकर होगी जांच
अब ईडी भी बिहार पुलिस की एफआईआर में दर्ज इस तथ्य के आधार पर नये सिरे से कार्रवाई करने की तैयारी में है।न्यूज ऐजेंसी भाषा के अनुसार, ईडी ने बिहार पुलिस को पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में दर्ज FIR की कॉपी मांगी है। पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं, टाइम्स नाऊ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ईडी सुशांत के बैंक अकाउंट से किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए 15 करोड़ रुपये की जांच करेगी। इसके साथ ही ईडी सुशांत की दो कंपनियां विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट और फ्रंट इंडिया फोर वर्ल्ड फाउंडेशन की भी जांच करेगी, जिसके डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों कंपनियां नवी मुंबई में एक घर के पते पर रजिस्टर्ड है, जिसका स्वामित्व रिया और शोविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के पास है।
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का स्टेटमेंट लिया है। सुशांत की बहन मीतू ने पुलिस को बताया है कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह से अपने कन्ट्रोल में कर लिया था। उसने भूत-प्रेत की कहानी सुनाकर सुशांत घर तक बदलवा दिया था। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस सुशांत का अकाउंट खंगालने बैंक जायेगी। सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ की जायेगी।
रिया चक्रवर्ती भी पहुंचीं हैं सुप्रीम कोर्ट
सुशांत मामले में पिता केके सिंह द्वारा पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद रिया सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है। रिया ने बुधवार को अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उन्होंने जांच को बिहार पुलिस से ट्रांसफर करके मुंबई पुलिस को देने की मांग की है।
सुशांत के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल रिया के स्पा और विदेशी दौरे पर खर्च किये गये
मुंबई पुलिस के अनुसार वर्ष 2019 की जनवरी में सुशांत के कोटक महिंदा बैंक अकाउंट में साढ़े छह से सात करोड़ रुपये थे। यह राशि मौत के वक्त ढाई करोड़ रुपये तक ही रह गये थे। सुशांत के पास रायल्टी और ऐड से पैसे आते थे। सभी खर्च इसी अकाउंट से चलता था। निजी खर्चे के लिए हर दिन हजारों रुपये कैश निकलते थे।
सुशांत ने रिया पर कितना खर्च किया?
पुलिस के मुताबिक सुशांत ने रिया चक्रवर्ती पर पैसे खर्च किए, लेकिन क्या वो अमाउंट बड़ा है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि रिया के खर्च भी इसी खातों पर होते थे, शॉपिंग और स्पा के, 45 लाख रुपये थॉमस कुक को दिया था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है, ये यूरोप टूर का पैसा हो सकता है। दरअसल इस दौरान सुशांत, रिया और उसका भाई यूरोप टूर पर गये थे।
सीए ने कहा-सुशांत को नहीं था आर्थिक तनाव
साढ़े तीन लाख रुपये महीने के हिसाब से बांद्रा के घर का एक साल का रेंट दिया था। जो कंपनिया बनाई गई थीं वो कागज पर ही थीं, उसमें कोई इन्वेस्ट नहीं हुआ था। सुशांत के सीए ने पूछताछ में बताया कि उन्हें आर्थिक तनाव नहीं था। सुशांत के पास पैसे थे, पैसे आते भी थे और खर्च भी होते थे।अब मुंबई पुलिस बिहार में एफआईआर दर्ज होने के बाद इस बात की जांच कर रही है कि पैसे किसपर खर्च होते थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अंधेरी के वाटर स्टोन रिज़ॉर्ट में बुंकिग करके रखा गया था, ऐसा क्यों किया था? इसी अकाउंट से इसके पैसे भी जाते थे। पुणे के पास पावना डैम के पास किराए पर एक विला लिया था। उसका रेंट भी सुशांत के अकाउंट से ही जाता था।
रिया के खिलाफ सात बिंदुओं पर पुलिस से जांच करवाना चाहते हैं सुशांत के पिता
सुशांत के पिता ने रिया व उनकी फैमिली के खिलाफ दर्ज एफआईआर में पुलिस से सात बिंदुओं पर जांच करने की मांग की है।केके सिंह ने एफआईआर में कहा है-
वर्ष 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ कि अचानक सुशांत सिंह को दिमागी रुप से परेशानी हो गई। इसकी जांच की जाए?
यदि इस दौरान वह मानसिक रुप से परेशान था या उसका कोई दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई जबकि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के पास ही रहते हैं। इसकी जांच की जाएं?
इस दौरान जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है मुझे लगता है कि ये डॉक्टर भी रिया के साथ इस सारे षडयंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या इलाज किया और कौन-कौन सी दवाईंया मेरे बेटे को दी?
जब रिया को पता था कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीसे से इलाज न करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना और मेरे बेटे को उस नाजुक हालत में अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह से संपर्क तोड़ लेना। जिसके कारण मेरे बेटे ने सुसाइड कर ली तो उसकी मौत के जिम्मेदार रिया एवं इसके परिवार एवं सहयोगी है है, इसकी जांच की जाए?
मुझे अपने बेटे बैंक एकाउंट की स्टेटमेंट से पता लगा कि पिछले एक साल में लगभग 17 करोड़ रुपये मेरे बेटे के इस अकाउंट नंबर 1011972591 कोटक महिन्द्र में था। इस दौरान अकाउंट से लगभग 15 करोड़ रुपये निकाला गया है। निकाले गये रुपये ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी बैंक अकाउंट की जांच की जाए कि इन बैंकों/क्रैडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी एवं षडयंत्र से ठगा है?
इस प्रकरण में पहले सुशांत सिंह का अभिनय जगत में पूरा नाम था तो ऐसे क्या कारण रहे कि रिया के आ के बाद सुशांत सिंह की फिल्में एकदम से कम हो गई। इसकी जांच की जाए?
मेरे बेटा सुशांत सिंह ऑर्गेनिक खेत के व्यवसाय के लिए कुर्ग केरल अपने दोस्त महेश के साथ जाना चाहता था। जिसके लिए वो जमीन की तलाश कर रहे थे। जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और उसने सुशांत को धमकी दी मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया में हाइलाइट कर दूंगी। अपने अच्छे रसूख से तुम्हारा सबकुछ बर्बाद कर दूंगी। लेकिन जब सुशांत सिंह ने रिया की इस बात का विरोध किया तो रिया को लगा कि सुशांत सिंह अब उसके किसी काम का नहीं रहा है। उसके बाद रिया वहां से लैपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिक कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर पासवर्ड सब लेकर चली गई। इस प्रकरण की जांच की जाए?