TMC लीडर मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल होंगे, कहा- अमित शाह और जेपी नड्डा से करूंगा मुलाकात
पश्चिम बंगाल के टीएमसी लीडर मुकुल रॉय ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। मुकुल रॉय ने कहा कि वह अपनी मर्जी से दिल्ली आये हैं। फिलहाल दिल्ली में ही हैं। उन्होंने कहा कि वह सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह और बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात करना चाहते हैं।
- बेटे के दावे को किया खारिज
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के टीएमसी लीडर मुकुल रॉय ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। मुकुल रॉय ने कहा कि वह अपनी मर्जी से दिल्ली आये हैं। फिलहाल दिल्ली में ही हैं। उन्होंने कहा कि वह सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह और बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और JMM समर्थकों के बीच मारपीट, आधा दर्जन घायल
दिल्ली में ही हूं और अपनी मर्जी से यहां आया हूं: मुकुल
मुकुल रॉय ने मंगलवार रात कहा कि वह अभी भी बीजेपी एमएलए हैं। वह होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलना चाहेंगे, क्योंकि वह बीजेपी में लौटने के इच्छुक हैं। मुकुल सोमवार रात को "कुछ निजी काम" के लिए नई दिल्ली पहुंचे। एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल से बातचीत में मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं। मैं जेपी नड्डा और अमित शाह जी से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली में ही हूं और अपनी मर्जी से यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके लिए यहां सारी व्यवस्था की है। मुकुल रॉय ने अपने बेटे के दावों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि कई बार बिना नोटिस दिए बाहर निकलना पड़ता है।
उन्होंने दावा किया कि पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मुकुल रॉय ने बीजेपी में जाने का ऐलान किया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में ही मौजूद हैं। अपनी मर्जी से आये हैं। रॉय ने एक बांग्ला समाचार चैनल से देर रात कहा, "मैं बीजेपी एमएलए हूं। मैं बीजेपीपा के साथ रहना चाहता हूं। पार्टी ने यहां मेरे रहने की व्यवस्था की है। मैं अमित शाह से मिलना चाहता हूं और (पार्टी अध्यक्ष) जेपी नड्डा से बात करना चाहता हूं।'' टीएमसी के संस्थापक सदस्य मुकुल रॉय 2017 में बीजेपी में शामिल हो गये थे।
'अब तक पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका'
मुकुल रॉय ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'अभी तक मैं पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका। अब मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं। राजनीति करूंगा। मैं बीजेपी में शामिल होऊंगा। मुझे लगता है कि सुभ्रांशु को अपने परिवार की खातिर भी बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए।'
बेटे ने किया था मुकुल के लापता होने का दावा
इससे पहले मुकुल रॉय के बेटे ने शुभ्रांशु दावा किया था कि उनके पिता लापता हैं। सुभ्रांशु ने यह तक कहा था कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।इससे पहले मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय ने दावा किया था कि टीएमसी नेता लापता हैं और इस वक्त उनकी मनोदशा सही नहीं है। मुकुल रॉय के बेटे ने कहा कि एक बीमार आदमी पर राजनीति करने से सभी को बचना चाहिए। मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने अपने पिता को लेकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुभ्रांशु ने दावा किया टीएमसी नेता मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं। उन्हें राजनीति से संन्यास लेना चाहिए।
मुकुल रॉय 2017 में टीएमसी छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल,बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में किया था शानदार प्रदर्शन
टीएमसी के संस्थापक सदस्य मुकुल रॉय 2017 में बीजेपी में शामिल हो गये थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके पीछे मुकुल रॉय फैक्टर ही वजह माना गया था। हालांकि 2021 विधानसभा चुनाव के बाद अनदेखी का आरोप लगाकर टीएमसी में दोबारा शामिल हो गये। हालांकि अभी भी वे बीजेपी एमएलए हैं।2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त के बाद मुकुल रॉय टीएमसी में लौट आये थे। इसके बाद कई नेताओं ने टीएमसी में घर वापसी की थी। मुकुल रॉय के बाद लोकसभा एमपी बाबुल सुप्रियो भी टीएमसी में आये थे।