Tamil Nadu : ED अफसर को 20 लाख रुपये घूस लेते विजिलेंस डिपार्टमेंट ने रंगेहाथ किया अरेस्ट

तमिलनाडु में ईडी अफसर अंकित तिवारी को स्टेट विजिलेंस अफसरों ने घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ अरेस्ट कर लिया। आरोपित अफसर पर डॉक्टर से 20 लाख रुपये मांगने और लेने का आरोप है।

Tamil Nadu : ED अफसर को 20 लाख रुपये घूस लेते विजिलेंस डिपार्टमेंट ने रंगेहाथ किया अरेस्ट

चेन्नई। तमिलनाडु में ईडी अफसर अंकित तिवारी को स्टेट विजिलेंस अफसरों ने घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ अरेस्ट कर लिया। आरोपित अफसर पर डॉक्टर से 20 लाख रुपये मांगने और लेने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:IND vs AUS: इंडिया ने जीती सीरीज, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया


डिंडीगुलगु में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपयेकी रिश्वत लेते हुए ईडी अफसर अंकित तिवारी पकड़ा गया था। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अफसरों ने आरोपित अफसर को डिंडीगुल में कस्टडी में लेने के बाद मदुरै स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ की। तमिलनाडु पुलिस की विशेष भ्रष्टाचार निरोधक इकाई डीवीएसी के सोर्सेज ने बताया कि आरोपियों से जुड़े कैंपस में तलाशी ली गई।
सेंट्रल एजेंसी के ऑफिस पर डीवीएसी के अफसरो के पहुंचने के बाद सिक्युरिटी के मद्देनजर ईडी ऑफिस में आइटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया। पुलिस सोर्सेज ने बताया कि डीवीएसी के अफसरों ने ईडी अफसर अंकित तिवारी को डॉक्टर से 20 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। हालांकि अभी घूस लिए जाने के मामले की जानकारी नहीं हो सकी। सोर्सेज ने बताया कि डॉक्टर द्वारा डीवीएसी में कंपलेन दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की गई। डीवीएसी के अफसर फिलहाल तिवारी से पूछताछ कर रहे हैं।
तमिलनाडु के सरकारी अफसरों कहा कि अंकित तिवारी नाम के ईडी के एक कथित अधिकारी को डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया। वह ईडी अफसरों की अपनी टीम के साथ कई लोगों को धमका रहा है। ईडी में उनके खिलाफ चल रहे केस को बंद करने के नाम पर घूस लेरहा था।”
तमिलनाडु की डीवीएसी ने शुक्रवार सुबह अंकित तिवारी को पकड़ लिया है।

नाम न छापने की शर्त पर एक अफसर ने कहा, ''हम यह सत्यापित करने की प्रक्रिया में हैं कि क्या वह ईडी से संबंधित है।'' डिंडीगुल जिले के एक सीनीयर पुलिस अफसर ने कहा कि उन्हें मदुरै में डीवीएसी की शाखा से घटनाक्रम की जानकारी मिली। अभी तक कोई अरेस्टिंग नहीं हुई है। अभी ईडी की तरफ से इस आरोप का कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं आया है। पकड़ा गया व्यक्ति खुद को ईडी अफसर बता रहा है। अभी इसका भी पता लगाया जाना बाकी हैकि क्या पकड़ा गया आरोपी असल मेंईडी का हिस्सा है। सरकार की ओर से, अफसर ने अंकित तिवारी का आईडी कार्ड भी पेश किया है। यह आईडी कार्ड दिसंबर 2024 तक वैध है।