Telangana: गर्लफ्रेंड के लिए डॉक्टर ने बीवी और दो बच्चे का कर दिया मर्डर

तेलंगाना के एक फिजियोथेरेपिस्ट बी. प्रवीण (32) ने गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए अपने परिवार को ही उजाड़ दिया। डॉक्टर ने अपनी वाइफ और दो नौनिहाल बच्चियों को मार डाला। तीनों की जान लेकर कार हादसे का रंग दे दिया। हैवानियत का आरोपी 45 दिनों तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मजे से रहता रहा। अब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

Telangana: गर्लफ्रेंड के लिए डॉक्टर ने बीवी और दो बच्चे का कर दिया मर्डर
पत्नी व बच्चों के साथ डॉक्टर (फाइल फोटो)।
  • इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुलाया
  • 45 दिन की अय्याशी के बाद पुलिस ने दबोचा

हैदराबाद। तेलंगाना के एक फिजियोथेरेपिस्ट बी. प्रवीण (32) ने गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए अपने परिवार को ही उजाड़ दिया। डॉक्टर ने अपनी वाइफ और दो नौनिहाल बच्चियों को मार डाला। तीनों की जान लेकर कार हादसे का रंग दे दिया। हैवानियत का आरोपी 45 दिनों तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मजे से रहता रहा। अब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढे़ं:दुबई की शहजादी शेख माहरा बिंत ने हसबैंड को इंस्टाग्राम पर दिया तीन तलाक

फिजियोथेरेपिस्ट बी. प्रवीण ने अपनी वाइफ को एनेस्थीसिया की ओवरडोज देकर जान ले ली। इसके बाद उसे कार हादसे का रंग दे दिया। फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी पांच व तीन साल की बच्चियों कृषिका एवं कृतिका के नाक और मुंह दबाकर मार डाला। यह सब उसने इसलिए किया ताकि अपनी गर्लफ्रेंड सोनी फ्रांसिस के साथ रह सके। डॉक्टर ने ट्प्ल मर्डर केस को इस तरह अंजाम दिया कि डेढ़ महीने तक सामान्य जिंदगी जीता रहा। किसी को खबर नहीं लगी। पुलिस की ओर से पकड़े जाने तक किसी को उस पर शक तक नहीं था।

फिजियोथेरेपिस्ट बी. प्रवीण ने  28 मई को ट्रपल मर्डर केस को अंजाम दिया और अब पकड़ा गया है। उसने अपनी वाइफ कुमारी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगा दिया था। हाई डोज का इंजेक्शन देने के बाद कार दुर्घटना का रंग दे दिया। पुलिस को यह इंजेक्शन मिला था तो उसे शक हुआ कि इसका गलत इस्तेमाल हुआ होगा। पुलिस जांच की तो पूरा मामला ही खुल गया।

डॉक्टर अपनी बेटियों को कार की अगली सीट पर बिठाकर उनके मुंह और नाक बंद कर दिए। इससे दोनों का दम घुट गया और मौत हो गई। 48 दिनों के बाद पुलिस ने प्रवीण को पकड़ा,जिसे अब न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। खम्मम जिले के रघुनाथपेलम पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि प्रवीण मामूली चोट के इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था। फिर हैदराबाद पहुंच गया। वहां सामान्य जीवन जी रहा था।

वाइफ के बॉडी पर मिले इंजेक्शन लगाने के निशान
पुलिस का कहना है कि महिला कुमारी के बॉडी पर सुई लगने के निशान मिले, जिससे संदेह हुआ था। कुमारी और बच्चों के शरीर पर कोई और निशान नहीं थे। इसके बाद पोस्टमार्टम करके बॉडी फैमिली को सौंप दिये गये। इसके बाद जब जांच टीम जब हादसे वाली जगह पहुंची तो वहां इंजेक्शन पाया गया। यह कार में मिला था। यह खाली था, लेकिन इससे एक क्लू मिला कि शायद कुछ गलत हुआ था।' इसके बाद इंजेक्शन को जांच के लिए लैब में भेजा गया। तब तक प्रवीण हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में नौकरी करता रहा है। वह अपनी र्लफ्रेंड के साथ रह रहा था।

ट्रिपल मर्डर के बाद गर्लफ्रेंड के साथ रहता था प्रवीण
बताया जाता है कि फिजियोथेरेपिस्ट गर्लफ्रेंड सोनी के साथ किराये के एक अपार्टमेंट में रहता था। जो उसी हॉस्पिटल में नर्स थी। एसएचओ ने कहा कि प्रवीण को लगता था कि वह पूरी तरह बच निकलेगा। इसकी वजह थी कि हमने 45 दिनों तक उससे कोई संपर्क नहीं किया। हमने इसे हादसे के तौर पर दर्ज भी किया था। ऐसे में प्रवीण पूरी तरह बेफिक्र था। लेकिन जब इंजेक्शन की फॉरेंसिक जांच हुई तो संदेह गहराया। अब जांच में पूरी बात सामने आ गई है और प्रवीण ने अपराध स्वीकार कर लिया।