जम्मू- कश्मीर में अब आतंकवाद का भविष्य नहीं, गलत रास्ता छोड़ वापस लौट आएं युवा: लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे
जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा है कि कश्मीर में अब आतंकवाद का कोई भविष्य नहीं है। हम एक बार फिर घाटी के भूले-भटके युवाओं से अपील करते हैं कि उन्हें आतंकवाद का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस आना चाहिए। इस रास्ते में मौत के सिवा और कुछ नहीं है।
जम्मू। जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा है कि कश्मीर में अब आतंकवाद का कोई भविष्य नहीं है। हम एक बार फिर घाटी के भूले-भटके युवाओं से अपील करते हैं कि उन्हें आतंकवाद का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस आना चाहिए। इस रास्ते में मौत के सिवा और कुछ नहीं है।
शाहीन बाग से अरेस्ट हैदर के UP ठिकाने से 900 करोड़ की हेरोइन बरामद, गुजरात ATS को मिली सफलता
जनरल डीपी पांडे सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बालपोरा में मीडिया से बातचीत में कही।वह यहां 12-सेक्टर आरआर के सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शोपियां के युवा समझ गए हैं कि आतंकवाद का सफाया हो गया है। अब इस रास्ते पर चलने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि यहां आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती की संख्या कम हुई है। जीओसी 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कश्मीर में सिर्फ विदेशी आतंकी मारे जा रहे हैं। अगर उन्होंने भी हथियार नहीं डाले तो उन्हें भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा। शोपियां के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि अब यहां आतंकियों का समर्थन भी खत्म हो गया है।उन्होंने उम्मीद जताई कि कश्मीर घाटी के युवा वास्तविकता को समझेंगे। सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी तत्वों ने यहां के युवाओं को बहकाने के लिए जो कट्टरता की प्रक्रिया चला रखी है, उससे दूर रहेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि बोर्डर पार सैकड़ों घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने के लिए तैयार हैं। लेकिन वे यह बात भी जानते हैं कि सीमा से सटे इलाकों में ही नहीं बल्कि अब कश्मीर के भीतर भी उनका समर्थन करने वाला कोई नहीं है। सीमा लांघते ही उनकी मौत निश्चित है। उन्होंने बताया कि 120 से 140 आतंकवादी लॉन्चिंग पैड पर घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने घुसपैठ के तीन बार प्रयास भी किए परंतु हर बार सेना की सतर्कता व जवाबी कार्रवाई की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा है। इसी तरह के एक प्रयास के दौरान हमने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक घुसपैठिए को मार गिराया था। अब आतंकवादी इस ओरआने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर के खेलों में जीत के लिए स्क्वाय मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।