शाहीन बाग से अरेस्ट हैदर के UP ठिकाने से 900 करोड़ की हेरोइन बरामद, गुजरात ATS को मिली सफलता
गुजरात एटीएस ने दिल्ली के शाहीन बाग ड्रग्स केस में शाहीन बाग से दबोचे गये ड्रग तस्कर हैदर के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित ठिकाने से 150 किलो से ज्यादा और हेरोइन जब्त किया है। इस हेरोइन की कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने दिल्ली के शाहीन बाग ड्रग्स केस में शाहीन बाग से दबोचे गये ड्रग तस्कर हैदर के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित ठिकाने से 150 किलो से ज्यादा और हेरोइन जब्त किया है। इस हेरोइन की कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
#UPDATE | Two more arrested in connection with a case involving NCB Delhi zone which seized 50 kg high-quality heroin, 47 kg suspected narcotics and other incriminating materials: NCB
— ANI (@ANI) April 29, 2022
One arrest was made yesterday, April 28. https://t.co/bXLdWMDkeO
हैदर को दिल्ली एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से पकड़ा था तब उसके शाहीन बाग के घर से तीन सौ करोड़ रुपये कीमत की 50 किलोग्राम हेरोइन, 30 लाख रुपये कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर स्थित घर के पास एक पड़ोसी के घर में रेड कर 150 किलो हेरोइन बरामद की है।
शाहीन बाग ड्रग्स केस का पाक, दुबई और अफगानिस्तान से लिंक आया सामने
शाहीन बाग ड्रग्स मामले पर एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि शाहीन बाग ड्रग्स केस से जुड़ी पांचवीं गिरफ्तारी हवाला कारोबारी शमीम अहमद की हुई है। शमीम दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहता था। इसे ड्रग्स के पैसे के लेन-देन और मुख्य आरोपी तक पैसे पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह ड्रग्स का पैसा दुबई में शाहिद को भेज रहा था। अब तक इस सिंडिकेट में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस ड्रग्स सिंडीकेट के तार दुबई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हैं।अटारी बॉर्डर और गुजरात में जो हेरोइन बरामद हुई है, ऐसा लगता है कि सबका सोर्स एक है।
तालिबान से जुड़े शाहीन बाग में मिले 350 करोड़ के ड्रग्स के तार, दो अफगानी नागरिक अरेस्ट
एनसीबी ने गुरुवार को शाहीन बाग इलाके से हाई क्वालिटी की करीब 50 किलोग्राम हेरोइन और 47 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया था। इंटरनेशनल मार्केट में इनकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये बताई गई है।एनसीबी ने दिल्ली से दो अफगानिस्तान मूल के नागरिकों को किया गिरफ्तार किया था। इन दोनों के लिंक तालिबान से जुड़े हैं। आरोपी अफगानिस्तान से मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह से जुड़ा है। तलाशी के दौरान एनसीबी को उसके घर से नोट गिनने की मशीन भी मिली थी।